गलगलिया : भारतीय सीमा होकर नेपाल जा रहे एक व्यक्ति को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोठिया निवासी बताया जाता है. यह कार्रवाई झापा जिला प्रहरी एवं भद्रपुर प्रहरी के संयुक्त रूप से की गयी. गिरफ्तारी गलगलिया सीमा से सटे इलाके में की गयी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि भारतीय सीमा होकर किशनगंज जिला के पोठिया निवासी बृज लाल सिंह नेपाल सीमा में प्रवेश कर रहा था. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पहले से ही घात लगाये नेपाल पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके पास से एक इटालियन पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
इस घटना ने सीमा क्षेत्र के पूरे इलाके में सनसनी फैला दी एवं भारतीय सीमा क्षेत्र के एसएसबी द्वारा बरती गयी चौकसी की भी पोल खोल कर रख दी. इस पूरे मामले में एसएसबी अधिकारियों से जब बातचीत का प्रयास किया गया तो उन्होंने सीमा पर भरपूर चौकसी बरतने का दावा किया. वहीं नेपाल के भद्रपुर थाना इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पोडले ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.