31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका के आम चुनाव की तैयारी शुरू

आज होगा जनसंख्या के प्रपत्र का प्रकाशन, कल से किये जा सकेंगे दावा व आपत्ति जनसंख्या या निर्वाचन क्षेत्र की चौहद्दी व टंकित जनसंख्या में त्रुटि के बिंदुओं पर होगा दावा आपत्ति का निराकरण अररिया : नगर परिषद अररिया में वर्ष 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. […]

आज होगा जनसंख्या के प्रपत्र का प्रकाशन, कल से किये जा सकेंगे दावा व आपत्ति

जनसंख्या या निर्वाचन क्षेत्र की चौहद्दी व टंकित जनसंख्या में त्रुटि के बिंदुओं पर होगा दावा आपत्ति का निराकरण
अररिया : नगर परिषद अररिया में वर्ष 2017 में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के निर्देशानुसार दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान प्रतिनियुक्त स्थानों पर वार्ड की चौहद्दी या टंकित जनसंख्या में त्रुटि के बिंदुओं पर दावा आपत्ति आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा.
निर्वाचन आयोग के निर्देश मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2011 की जनसंख्या को विहित पत्र में प्रकाशन करने व दावा आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जनसंख्या के प्रकाशन के लिए तिथि का निर्धारन करने का निर्देश दिया गया था. जनसंख्या के प्रपत्र को प्रकाशन करने से लेकर दावा आपत्ति एवं अंतिम प्रकाशन तक नगर परिषद अररिया में कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन कुमार शर्मा, नगर परिषद फारबिसगंज में बीसीओ कैलाश प्रसाद कौशल व नगर पंचायत जोगबनी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्रा की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा की गयी है.
28 अक्तूबर को आयोग को उपलब्ध करा देना है प्रपत्र 6
जनसंख्या प्रपत्र प्रकाशन की अवधि तीन अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर निर्धारित किया गया है. आपत्ति प्राप्त करने की अवधि चार अक्तूबर से 17 अक्तूबर, आपत्ति निराकरण चार अक्तूबर से 20 अक्तूबर, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जनसंख्या को प्रपत्र छह में अंतिम प्रकाशन की तिथि व जिला गजट प्रकाशन की अवधि के लिए 24 अक्तूबर, जबकि अंतिम प्रकाशन के पश्चात आयोग को प्रपत्र छह उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 28 अक्तूबर निर्धारित कर दी गयी है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि जनसंख्या के प्रपत्र को प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. आपत्तिकर्ता वार्ड के चौहद्दी या टंकित जनसंख्या में त्रुटि के बिंदुओं पर ही दावा आपत्ति डाल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें