अब एक अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक दशहरा व मुहर्रम का रहेगा अवकाश
Advertisement
दुर्गापूजा के अवकाश में किया गया फेरबदल
अब एक अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक दशहरा व मुहर्रम का रहेगा अवकाश अररिया : जिले के प्रारंभिका विद्यालयों में दुर्गापूजा, मोहर्रम, दीपावली व छठ पूजा के लिए पूर्व निर्धारित अवकाश में फेरबदल किया गया है.जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध पर डीपीओ स्थापना ने अवकाश में आंशिक संशोधन किया है. पूर्व निर्धारित अवकाश में […]
अररिया : जिले के प्रारंभिका विद्यालयों में दुर्गापूजा, मोहर्रम, दीपावली व छठ पूजा के लिए पूर्व निर्धारित अवकाश में फेरबदल किया गया है.जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध पर डीपीओ स्थापना ने अवकाश में आंशिक संशोधन किया है. पूर्व निर्धारित अवकाश में जहां दो अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा व मोहर्रम की छुट्टी थी. उसे अब पहली अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक किया गया है. 29 अक्तूबर से सात नवंबर तक दीपावली व छठ की छुट्टी घोषित थी. उसमें भी संशोधित करते हुए अब अवकाश की अवधि 30 अक्तूबर से सात नवंबर तक किया गया है.
डीपीओ स्थापना के पत्र संख्या 4212 के आलोक में संशोधित पत्र को प्राथमिक व मध्य विद्यालय के सभी प्राधानाध्यापक को भेज दी गयी है. डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि क्योंकि दुर्गापूजा एक अक्तूबर से शुरू हो रहा है. इसलिए दो अक्तूबर की जगह एक अक्तूबर से ही विद्यालय बंद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement