फेरीवाले के घर में हुई चोरी
15 हजार नगद, दो मोबाइल, व जेवर की हुई चोरी
अररिया : शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है़ न ही किसी चोरी का उद्भेदन पुलिस कर पा रही है़ इस माह में शहर के सिंह ट्रेडर्स, विश्वास मेडिकल, कसबा स्टील नामक प्रतिष्ठान को चोरों ने अपना निशाना बनाया़ कहीं से नगदी तो कहीं से सिमेंट की बोरी तो कहीं से गैस सिलेंडर चोर उठा ले गये़ इसी क्रम में गुरुवार की रात शहर के वार्ड नंबर दस के लॉ कॉलेज मोहल्ला निवासी अखिलेश दास के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया़ फेरी का काम करने वाले श्री दास सपरिवार सोया हुआ था़ अपराधियों ने घर में शृंगार बॉक्स में रखा एक भर सोना का जेबर सहित दो मोबाइल व नगद पंद्रह हजार रुपये की चोरी कर ली़
शुक्रवार को पीड़ित ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. नगर थाना के सअनि अनिल कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी ली़ बहरहाल, रात्रि गश्ती दल से बेखौफ अपराधी लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है़ अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर की बात रही शायद अपराधियों की शिनाख्त तक नहीं हो पायी है़ लोग शहर परेशान है़ं पर्व-त्योहार का मौसम आ गया है़ नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि इन चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है़ बहुत जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा़