21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडालों में प्रतिमा दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

श्रद्धा व सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई मां शारदे की पूजा-अर्चना अररियाः बसंत के आगमन पर पक्षियों के कलरव, भौरों के गुन-गुन, आम के पेड़ में मंजरों के निकलने के बीच सरस्वती के वीणा की झंकार से जिले का वातावरण झंकृत हो गया. सरस्वती पूजनोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. निजी स्कूल हो या कोचिंग संस्थान, मुख्य […]

श्रद्धा व सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई मां शारदे की पूजा-अर्चना

अररियाः बसंत के आगमन पर पक्षियों के कलरव, भौरों के गुन-गुन, आम के पेड़ में मंजरों के निकलने के बीच सरस्वती के वीणा की झंकार से जिले का वातावरण झंकृत हो गया. सरस्वती पूजनोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया.

निजी स्कूल हो या कोचिंग संस्थान, मुख्य बाजार हो या आवासीय कॉलोनी, सभी जगह बने पूजा पंडालों में दिन भर चहल-पहल बनी रही. दोपहर तक लगभग सभी जगह मां शारदे की विधिवत पूजा की जा चुकी थी. मां के पट खुल चुके थे. सुबह होते ही सजावट को पूरा कर पंडितों के वेद मंत्र से प्राण प्रतिष्ठा सहित पूजा अर्चना हुई. आरती के बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ. शाम में पुन: भजन-कीर्तन के बाद आरती हुई. स्कूली बच्चों व युवाओं में मां शारदे की पूजा अर्चना के प्रति गजब का उत्साह था. दिन भर बच्चे व महिलाओं की टोली पंडालों में देवी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करती रहीं. पूजा पंडालों में प्रतिमा दर्शन के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही.

श्रद्धा सहित होती रही पूजा

सरस्वती पूजा को लेकर जिले के गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा की गयी. सभी जगह सरस्वती प्रार्थना व भक्ति गीत बजते रहे. इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पूजा समितियों द्वारा भी पूजा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. मां शारदे की पूजा अर्चना के लिए विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा भव्य पूजा पंडालों का निर्माण किया गया था.

शहर के महादेव चौक के समीप उत्तराखंड त्रसदी पर बनाये गये मां शारदे के पूजा पंडाल, नवरत्न चौक पर मंदिर की तमाम भव्यता को दिखाते पूजा पंडाल, गोढ़ी चौके पर पाट के डंठल से बनाये गये पंडालों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. इसके अतिरिक्त शहर के तमाम शिक्षण संस्थानों ने भी मां शारदे की पूजनोत्सव को खास बनाने के लिए अपने स्तर से तैयारी कर रखी थी.

फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की गयी. शहरी क्षेत्र सहित बथनाहा, खवासपुर, रामपुर, परवाहा, सिमराहा, मटियारी, अम्हारा आदि में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, युवा क्लबों, सामाजिक संगठनों, सार्वजनिक स्थलों पर भव्य पूजा पंडाल बनाकर पूजा हुई.मौके पर शिक्षण संस्थान फारबिसगंज कॉलेज, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय, ली अकादमी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आलोक भारती, डॉ सीबी रमण एकेडमी, एमपीएस सहित विभिन्न विद्यालयों में आकर्षण रूप से पूजा पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.

जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्रओं ने पूजा अर्चना की. इस अवसर पर छात्रों ने एक दूसरे को अबीर लगाया. मंगलवार को मौसम के खुशगवार होते ही सबों में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह दिखा.

कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ की गयी. इस अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक व छात्रों ने मां शारदे की पूजा की़ प्रखंड के उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटफर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला सुकसैना, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला पहुंसी, इनेरिका कंप्यूटर मिशन कुर्साकांटा, सरस्वती शिशु मंदिर कुर्साकांटा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महात्मा गांधी इंगलिश स्कूल मधुबनी, उच्च विद्यालय कुआड़ी, मध्य विद्यालय कुआड़ी, मदर केयर पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय कपरफोरा, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुर्साकांटा आदि विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें