गिरफ्तार शराबी के साथ थानाध्यक्ष.
Advertisement
शराब पीकर हंगामा कर रहे चार लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार शराबी के साथ थानाध्यक्ष. संध्या गश्ती में नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान शराब पी कर हंगामा कर रहे चार लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया़ सभी गिरफ्तार लोगों की मेडिकल जांच करायी गयी. कांड दर्ज कर चारों पियक्कड़ों को न्यायालय […]
संध्या गश्ती में नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान शराब पी कर हंगामा कर रहे चार लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया़ सभी गिरफ्तार लोगों की मेडिकल जांच करायी गयी. कांड दर्ज कर चारों पियक्कड़ों को न्यायालय में उपस्थित कराया गया़ न्यायालय के आदेश पर बुधवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये श्रवण पासवान, संतोष पांडे, शहनवाज आलम, मजहरूल अंसारी शामिल है़ं जयप्रकाश नगर निवासी श्रवण पासवान दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,
जबकि फारबिसगंज निवासी संतोष पांडे को वन विभाग के समीप से गिरफ्तार किया गया़ वह शराब पी कर वहां हंगामा कर रहा था़ गाछी टोला निवासी शहनवाज आलम व मजहरूल अंसारी को बस पड़ाव के समीप नहर पुल के पास से पकड़ा गया था़ चिकित्सकीय जांच में चारों को नशा में पाया गया़ एसएचओ ने कहा शराब पीने वालों पर पुलिस नजर रख रही है़ शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर भी पैनी नजर है़ ऐसे लोगों को बख्सा नहीं जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement