अररिया : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में संलिप्त प्रधानाध्यापक व बीआरपी को निलंबित किया जायेगा. यह जानकारी डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने दी. उन्होंने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड के आठ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित तीन बीआरपी के विरुद्ध छात्रवृत्ति घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसी सरकारी कर्मी के विरुद्ध गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने पर विभागीय नियमानुसार उन्हें निलंबित किया जाना है़ डीइओ श्री रहमान ने बताया कि प्राथमिकी की प्रतिलिपि मंगायी जा रही है़
प्रतिलिपि मिलने के बाद उसका अध्ययन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने छात्रवृत्ति राशि गबन मामले मे आरोपित शिक्षकों से कहा है कि छात्रवृत्ति मद में लिए गये अतिरिक्त राशि को चेक के माध्यम से कल्याण विभाग को अविलंब वापस कर दें. उन्होंने यह भी कहा है कि सामान्य कोटि में भी अगर ज्यादा राशि ली गयी तो उस राशि का चालान द्वारा सामान्य शाखा में जमा करने का भी निर्देश दिया है़ डीइओ श्री रहमान ने बताया कि उन्होंने सभी बीइओ डीडीओ व प्रधानाध्यापकों को इसकी जानकारी दे दी है़ श्री रहमान ने बताया कि उन्होंने सामान्य कोटि के बच्चों के छात्रवृत्ति की भी जांच करवा रहे है़ं