फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण पंचायत में अवस्थित सीता धार में रविवार को स्नान करने के क्रम में डूबने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार के दोपहर रामपुर दक्षिण वार्ड नंबर 10 निवासी मो शब्बीर का 10 वर्षीय पुत्र मो तालिब गांव के ही समीप बहने वाली सीता धार नदी में अपने चार अन्य दोस्तों के साथ स्नान करने गया. स्नान करने के क्रम में उक्त बालक जल की तेज धारा के चपेट में आ गया और नदी में डूब गया.
बालक तालिब को डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचाया. शोर को सुन कर जमा हुई लोगों ने जब तक बालक को पानी से छान कर निकाला तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि मृतक बालक प्राथमिक विद्यालय अंसारी टोला रामपुर दक्षिणा का वर्ग चार का छात्र था. मृतक बालक दो भाई एवं एक बहन है. बालक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर हाल खराब है. घटना के बाद एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष मुमताज शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.