किशनगंज : अपराधियों द्वारा ढाई लाख रुपये लेकर चंपत हो जाने के बाद अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला स्वयं सड़क पर उतर कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया़ डे मार्केट सब्जी मंडी के पास एसडीपीओ ने इस दौरान दर्जनों वाहन पकड़े एसडीपीओ द्वारा वाहन चेकिंग किये जाते देखते ही कई बाइकर गाड़ी घुमा कर भागते दिखे तो कई बाइक छोड़ कर इधर-उधर छुप गए कामनी बाला ने उन बाइक को गाड़ी में लदवा कर थाना भेजवा दिया़
वहीं दर्जनों बाइक को मौके पर ही चलान काटा गया़ एसडीपीओ कामनी बाला ने कहा कि अधिकांश अपराध बाइक से ही अंजाम दिये जाते हैं. सघन वाहन चेकिंग से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने के सभी प्वाइंट एवं संवेदनशील जगहों पर पुलिस बच तैनात किये गये है़ं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी वाहनों की गहन जांच की जाये. उन्होंने कहा कि वाहन जांच में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी़