फाइल 19, अररिया की खबरें, जिला युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी एवं रेल मंत्री का फूंका पुतला फोटो:22- पुतला फूंकते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज केंद्र सरकार द्वारा रेल किराया में वृद्धि के फैसले के विरोध में शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला जला कर अपना विरोध प्रकट किया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर सरकारी विरोधी नारे लगाये. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार रेल किराये में वृद्धि कर देश की जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डाल रही है. जो देश के आम आदमी के साथ अत्याचार है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बेलाल अली ने केंद्र सरकार पर जन विरोधी होने का आरोप लगाया. मौके पर प्रकाश पांडिया, इरशाद सिद्दकी, युवराज यादव, आयुष आनंद, आनंद कुमार, पंकज कुमार, शुभम दा, राजा शर्मा, मोनू मंडल, शफी अहमद, इमरोज, विजय कुमार, अमन कुमार, मो जाकिर, अमित कुमार ठाकुर, अमित कुमार अमन, महमूद आलम, इनामुल्लाह, कवि राज, अयुब, गुलजार, फरहान, शहजाद, एंथनी, महबूब आलम मन्ना सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष के गिरफ्तारी की मांग फारबिसगंज. शहर के जुम्मन चौक के एक मुर्गा व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बेलाल अली के गिरफ्तारी की मांग की है. किशनगंज के रहने वाले मुर्गा व्यवसायी लाडला उर्फ ऐजाज आलम ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन दिया है. अधिकारियों को दिये आवेदन में मुर्गा व्यवसायी ने कहा है कि बेलाल अली पिता नूर मोहम्मद जुम्मन चौक निवासी कुख्यात अपराधी जुल्फी उर्फ नेहाल का भाई है. जो फारबिसगंज थाना कांड संख्यां 461/16 का अभियुक्त प्राथमिक अभियुक्त है. नेहाल उर्फ जुल्फी को पुलिस ने विगत तीन सितम्बर को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसका भाई बेलाल अली अब भी खुला घुम रहा है. उन्होंने आवेदन में जुल्फी के खिलाफ दर्ज मुकदमा उठाने के लिये बेलाल द्वारा धमकाने व मुकदमा नहीं उठाने पर गोली मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इधर मामले में पूछे जाने पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बेलाल अली ने मुर्गा व्यवसायी के द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है़ उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के साजिश के तहत जानबुझ कर मुकदमा में उनका नाम जोड़ा गया है. गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धा का माहौल अररिया. शहर के ओमनगर में आयोजित ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. आयोजन के पहले दिन से भक्तों की अपार भीड़ मंदिर में पूजा अर्चना के लिये उमड़ रही है. मंदिर परिसर में देर शाम आयोजित होने वाले आरती पूजन, महाभोग व चढ़ावे के विशेष आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. रोज सैकड़ों की संख्या में भगवान गणेश के श्रद्धालु इस विशेष पूजा अचर्ना में शामिल हो रहे हैं. मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भीड़ की वजह से आसपास मेला जैसा नजारा बनता जा रहा है. दूर दराज से लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना में भाग लेने के लिये मंदिर पहुंचने लगे हैं. इस ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव को सफल बनाने में गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष गगन कुमार झा, राजू राय, अनिल पोद्दार, धीरज पासवान, शीतल कुमार, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, मनोज कुमार, नीरज कुमार, रूपक वर्मा, राजेश साह, सुभाष जायसवाल सहित अन्य स्थानीय लोग सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
फाइल 19, अररिया की खबरें,
फाइल 19, अररिया की खबरें, जिला युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी एवं रेल मंत्री का फूंका पुतला फोटो:22- पुतला फूंकते युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, फारबिसगंज केंद्र सरकार द्वारा रेल किराया में वृद्धि के फैसले के विरोध में शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement