31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोप में चार को किया गिरफ्तार

जोगबनी : नेपाल के विराटनगर में सोमवार की रात सुनसरी निवासी ओमकार श्रेष्ठ की हत्या करने वाले चार अपराधियों को नेपाल पुलिस ने जोगबनी पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जोगबनी के एक आवासीय होटल से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नेपाल पुलिस के प्रवक्ता योगेंद्र थापा ने बताया की विराटनगर 13 के […]

जोगबनी : नेपाल के विराटनगर में सोमवार की रात सुनसरी निवासी ओमकार श्रेष्ठ की हत्या करने वाले चार अपराधियों को नेपाल पुलिस ने जोगबनी पुलिस के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्र स्थित जोगबनी के एक आवासीय होटल से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नेपाल पुलिस के प्रवक्ता योगेंद्र थापा ने बताया की विराटनगर 13 के शांति चौक के पास न्यूरो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते में स्थित दो मंजिला मकान में ओमकार श्रेष्ठ की लाश बोरे में बंधी हुई मिली थी.

जब बोरे को खोला गया तो कई टुकडों में कटी हुई लाश मिली तथा कमरे में ताश के पत्ते व बीयर की बोतलें भी पुलिस द्वारा बरामद की गयी. पुलिस ने बताया की पकड़े गये चारों अपराधी जितेंद्र साह, कृष्णा यादव, राकेश यादव तथा विनोद यादव मृतक ओमकार श्रेष्ठ के साथ एक ही रूम में रहते थे. नेपाल पुलिस के अनुसार अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. चारों से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें