घटना अररिया बैरगाछी चौक पर घटी
Advertisement
बेखौफ अपराधियों ने की 78 हजार रुपये की लूट
घटना अररिया बैरगाछी चौक पर घटी अररिया : बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े मंगलवार को अररिया बैरगाछी चौक पर एक व्यक्ति से 78 हजार रुपये लूट लिया. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया़ जानकारी के मुताबिक अररिया बस्ती के स्वर्गीय सारंगधर झा की विधवा अरगला देवी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 79 […]
अररिया : बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े मंगलवार को अररिया बैरगाछी चौक पर एक व्यक्ति से 78 हजार रुपये लूट लिया. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया़ जानकारी के मुताबिक अररिया बस्ती के स्वर्गीय सारंगधर झा की विधवा अरगला देवी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 79 हजार रुपये की निकासी की़ यह राशि पेंशन की राशि थी़ महिला के साथ उनका पुत्र दयानंद झा भी था़ रुपये निकासी के बाद एक हजार रुपये की दवा खरीद कर ऑटो में बैठी.
ऑटो से जब अररिया बैरगाछी चौक पर उतरी तो पूरब की ओर से बाइक सवार अपराधियों ने दयानंद झा के हाथ में लटकता रुपयों से भरा झोला झपट्टा मार कर छीन लिया और चलता बना. इस झोले में 78 हजार रुपये था़ सूचना पर एएसपी मो कासिम व नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल-बल घटनास्थल की ओर गये,
लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे. पुलिस छानबीन में जुटी है़ एएसपी मो कासिम ने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली व नगर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व शहर के एडीबी चौक से उत्तर चातर पंचायत के तिरहुतबिट्टा गांव के मो शाहिद से इसी तरह झपट्टामार कर अपराधियों ने 90 हजार लूट लिया था़ इस मामले का उद्भेदन भी नहीं हो पाया कि गिरोह ने दूसरी घटना को अंजाम दे डाला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement