इलाज के दौरान शनिवार की देर रात महिला ने सदर अस्पताल में तोड़ दिया दम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात महिला की हुई मौत
इलाज के दौरान शनिवार की देर रात महिला ने सदर अस्पताल में तोड़ दिया दम अररिया आरएस : बुधवार से सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत शनिवार की रात हो गयी. चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया […]
अररिया आरएस : बुधवार से सदर अस्पताल में इलाजरत घायल 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत शनिवार की रात हो गयी. चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया था. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक ने बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया भेजने कि बात कही थी. हालांकि उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया नहीं भेजा जा सका था. उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा था. इलाज के दौरान शनिवार की देर रात महिला ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज ने बताया कि अज्ञात महिला का सदर अस्पताल में हर संभव इलाज किया गया. महिला के साथ कोई नहीं रहने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया नहीं भेजा जा सका था. महिला की मौत के बाद थाना को सूचना दे दी गयी.
समूचित इलाज के अभाव में हुई मौत : बीते बुधवार को सड़क हादसा में घायल अज्ञात महिला की यदि समय पर समूचित इलाज हुई होती तो वह बच सकती थी. महिला को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया था. लेकिन अस्पताल प्रशासन उसे पूर्णिया अथवा हायर सेंटर नहीं भेज सका. अंतत: वह सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दी. चिकित्सकों ने महिला के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण सीटी स्केन कराने की बात कही थी. लेकिन अस्पताल कर्मियों ने बताया कि उसके साथ कोई परिजन नहीं होने के कारण वह पूर्णिया नहीं जा सकी. क्या अस्पताल प्रशासन के पास इस तरह का आवंटन नहीं होता है कि उसे अपने खर्चे पर इलाज के लिए भेज सकता था. क्या सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए बताया जाता है कि सिरसिया के पास एक अज्ञात वाहन ने महिला को ठोकर मार दिया था. इसके बाद कुछ लोगों महिला को घायल देख उसे सदर अस्पताल में ला कर छोड़ दिया था. महिला का इलाज सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद निजाय ने बताया कि महिला के साथ कोई नहीं रहने के कारण उसे बाहर नहीं भेजा जा सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement