अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या छह बैजनाथपुर से कथित तौर पर अपहृत नाबालिक लड़की को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कोर्ट स्टेशन परिसर में पकड़ा. मौके से अपहरण का आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार आरोपी युवक पलासी थाना क्षेत्र के धरमगंज का रहने वाला लक्ष्मण यादव का पुत्र पप्पू कुमार यादव नाबालिग को ट्यूशन पढ़ाता था़ इसी क्रम में दोनों के बीच प्यार का पौध पनपने लगा़
इस बीच पप्पु यादव के परिजनों ने 15 अगस्त को पलासी थाना क्षेत्र के बरदबट्टा गांव में शादी करा दिया़ दहेज के पैसे से एक अल्टो कार भी खरीदा़ उसी अल्टो कार से बुधवार को कथित नाबालिग लड़की को लेकर शादी शुदा पप्पू फरार हो गया था़ आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि दोनों को कोर्ट स्टेशन परिसर में पकड़ा गया है़ आरोपी युवक को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है़ नाबालिग लड़की का चिकित्सीय जांच व न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा़