Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने छीने 90 हजार रुपये
अररिया : शहर के व्यस्ततम इलाका एडीबी चौक से आश्रम चौक जाने वाली सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक से रुपयों से भरा थैला लूट लिया और भाग निकला. इस घटना में नब्बे हजार रुपये लूटे जाने की बात पीड़ित ने बतायी. पीड़ित मो शाहिद पिता मो रज्जाक नगर थाना के तिरहुत […]
अररिया : शहर के व्यस्ततम इलाका एडीबी चौक से आश्रम चौक जाने वाली सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक से रुपयों से भरा थैला लूट लिया और भाग निकला. इस घटना में नब्बे हजार रुपये लूटे जाने की बात पीड़ित ने बतायी. पीड़ित मो शाहिद पिता मो रज्जाक नगर थाना के तिरहुत बिट्टा गांव का रहने वाला है. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदनदिया है.
पीड़ित युवक ने बताया कि वह दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है. चार दिन पहले घर आने से पूर्व उसने अपने खाते में रुपये जमा किये थे. इसके साथ ही एक दूसरे मजदूर का भी रुपये इसी खाते में डाला था. शुक्रवार को वह रुपयों की निकासी के लिए एडीबी शाखा आया था, जहां से उसने 50 हजार रुपये चेक से व 40 हजार रुपये एटीएम से निकाला, जिसे पीले रंग के प्लास्टिक के थैले में रख कर बैंक से निकला. वह अपने हल्का के राजस्व कर्मचारी से मिलने आश्रम रोड की ओर पैदल जा रहा था. इसी दौरान आश्रम रोड की ओर से बाइक से आ रहे दो अपराधियों ने झपट्टा मार कर रुपयों से भरा थैला छीन लिया व दक्षिण दिशा की ओर भाग निकला. जब तक शोर मचाता तब तक दोनों भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement