अररिया आरएस : अररिरया-रानीगंज मार्ग पर रविवार को रजोखर के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की स्थिति गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. मिली जानकारी अनुसार भरगामा निवासी मो हसीब, मो रफीक दोनों बाइक से अररिया आ रहा था.
इसी दौरान रजोखर के समीप असंतुलित हो कर अररिया निवासी देवानंद साह की बाइक से टकरा गया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने मो हसीब कि गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वहीं अन्य सड़क दुर्घटना में चिकनी गरैया निवासी बीवी अबजेतून खातून गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सक ने इसकी भी गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.