Advertisement
अस्पताल में महादलित महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
अररिया आरएस : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार को सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महादलित महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि चंदरदेयी पंचायत के मुखिया आसिफुर्रहमान ने सदर अस्पताल पहुंच कर […]
अररिया आरएस : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बुधवार को सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महादलित महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि चंदरदेयी पंचायत के मुखिया आसिफुर्रहमान ने सदर अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. चिकित्सकों की लापरवाही के बारे में सीएस डॉ नवल किशोर ओझा को अवगत कराया.
किया गया रेफर, बाहर ले जाने के दौरान तोड़ा दम : मृतका चंदरदेयी वार्ड नंबर तीन निवासी संतोष ऋषिदेव की 30 वर्षीया पत्नी गोलकी देवी थी. हालांकि नवजात स्वस्थ है. मृतका के पति संतोष ऋषिदेव ने बताया कि मंगलवार की शाम अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाये थे, जहां नर्स ने ममता के द्वारा छोटा ऑपरेशन कराया था. इसके बाद पुत्री का जन्म हुआ. प्रसव के कुछ देर के बाद मरीज को रक्तस्राव होने लगा. इसके साथ ही महिला की स्थिति गंभीर होती गयी.
अंत में चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया, जब तक उसे बाहर ले जाया जाता तब तक महिला ने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर नगर थाना ने टाइगर मोबाइल के जवानों को अस्पताल भेजा. इस मामले में डीएस डॉ जयनारायण प्रसाद ने बताया कि मामले कि पूरी जानकारी मिली है. इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement