31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर देकर महिला को मार डाला

सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुरंदाहा में महिला की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में अपनी पुत्री के शव को देखने के बाद हल्दिया निवासी मो मोबिउद्दीन ने सिमराहा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. दिये गये […]

सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुरंदाहा में महिला की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में अपनी पुत्री के शव को देखने के बाद हल्दिया निवासी मो मोबिउद्दीन ने सिमराहा पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है. दिये गये बयान में दामाद, समधी सहित ससुराल पक्ष के अन्य दो पर पुत्री के हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
दहेज को लेकर हमेशा करते थे प्रताड़ित
मो मोबिउद्दीन ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री नुसरत जहां का निकाह तीन वर्ष पूर्व लक्ष्मीपुर निवासी मो रफीक के पुत्र मो अब्दुल बारी के साथ कराया था. शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग कर प्रताड़ित किया जाने लगा.
इस बात को लेकर कई बार पंचायती भी की गयी. लेकिन पुत्री को प्रताड़ित किये जाने का सिलसिला जारी रहा. विगत कुछ दिनों पूर्व भी उसने ससुराल वालों को चावल व रुपये पहुंचाया. लेकिन सोमवार की सुबह पुत्री के ससुराल के ही स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि उसकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा मारा-पीटा गया है. साथ ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सूचना पाकर जैसे ही वह सदर अस्पताल पहुंचा तो ऑटो पर जख्मी व मृत हालत में पुत्री को देख बेहोश हो गया. मो मोबिउद्दीन ने अपने दामाद मो अब्दुल बारी, वारिस, जैनब, मो रफीक को आरोपी बनाते हुए पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. वही मामला दर्ज कर सिमराहा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति अब्दुल बारी व सास जैनब को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें