पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा
Advertisement
तीन दिनों से गायब युवक का पनार नदी में मिला शव
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा अररिया : लासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेचेली गांव से बुधवार से गायब 25 वर्षीय युवक तंजीर अहमद का शव शनिवार की देर शाम बेलवा पंचायत अंतर्गत रहिका टोला के समीप पनार नदी से बरामद किया गया. मौके पर पहुंची बैरगाछी पुलिस ने शव को […]
अररिया : लासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेचेली गांव से बुधवार से गायब 25 वर्षीय युवक तंजीर अहमद का शव शनिवार की देर शाम बेलवा पंचायत अंतर्गत रहिका टोला के समीप पनार नदी से बरामद किया गया. मौके पर पहुंची बैरगाछी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. यह जानकारी बेरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने दी. बैरगाछी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को छिपाने की नियत से उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया होगा. इस मामले में पलासी थाना ने वितंतु पर उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गांव वालों ने सूचना दी थी कि एक युवक का शव नदी में तैर रहा है. जानकारी के अनुसार पेचेली निवासी मुख्तार अहमद ने अपने बेटे की गुमशुदगी के बारे में पलासी थाना में सूचना दिया था. इसके बाद युवक के खोज बीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगायी गयी थी. लेकिन दिन भर उसे सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement