गांव से भी बदतर है शहर के इस वार्ड का हाल
Advertisement
आंदोलन के बाद भी वार्ड 30 में नहीं बनीं सड़कें व नालियां
गांव से भी बदतर है शहर के इस वार्ड का हाल चहुंओर हुए जलजमाव से निरंतर उठती रहती है बदबू वार्ड एक नजर में वार्ड नंबर: 30 बसवरिया दारोगा टोला जनसंख्या: 5000 मकान: 150 सफाई कर्मी: सात बेतिया : शहर के वार्ड नंबर 30 बसवरिया दारोगा टोला की सूरत नगर परिषद बनने के दो दशक […]
चहुंओर हुए जलजमाव से निरंतर उठती रहती है बदबू
वार्ड एक नजर में
वार्ड नंबर: 30 बसवरिया दारोगा टोला
जनसंख्या: 5000
मकान: 150
सफाई कर्मी: सात
बेतिया : शहर के वार्ड नंबर 30 बसवरिया दारोगा टोला की सूरत नगर परिषद बनने के दो दशक के बाद भी नहीं बदल सकी है़ विकास के मायने में यह वार्ड काफी पिछड़ा हुआ है़
मुख्य सड़क को छोड़ वार्ड की कोई भी गली पक्की सड़क से नहीं जुड़ी है़ मकानों से गंदा पानी सड़कों पर बहता है़ नालियां है ही नहीं. जबकि यहां के लोग वार्ड की सुविधाएं के लिए कई बार चक्का जाम व प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इस के आज तक वार्ड में सड़क व नाली नहीं बन सकी है़ खास यह है कि वार्डवासियों के प्रदर्शन के बाद नगर परिषद की ओर से वार्ड की कच्ची सड़कों की सर्वे करायी गयी थी़ आश्वासन दिया गया था कि इस्टीमेट बनाकर एक-दो माह में कार्य शुरू करा दिया जायेगा़ लेकिन साल बीतने को है अभी तक सड़कों का निर्माण तो दूर नगर परिषद टेंडर ही नहीं निकाल सका है़ सड़क व नालियों के अलावे वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव है़ जल के निकास को कोई इंतजाम नहीं है और मकानों से निकला पानी भी आस-पास जमा होकर सड़ता रहता है़ इससे निरंतर बदबू उठते रहते है़ं वह भी तब जब इस वार्ड में सफाई के लिए कुल सात सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है़ इसके बाद भी जगह-जगह कूड़े का अंबार वार्ड में दिखता रहता है़
रात में अंधेरे में रहता है वार्ड, नहीं मिली एलईडी
बसवरिया दारोगा टोला रात में अंधेरे में रहता है, जबकि आस-पास के सभी वार्ड हाईमास्ट की लाइट से रौशन रहते है़ं वार्ड में महज दो लाइट हैं, जो मुख्य सड़क को रोशन करती है़ बाकी सभी गलियां अंधेरे में डूबी रहती हैं. हालांकि नगर परिषद की ओर से हाल ही में सभी वार्डों में एलईडी लाइट लगवायी गई है, लेकिन इस वार्ड को लाइट नहीं मिली है़
नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 बसवरिया दारोगा टोला का हाल गांव से भी बदतर है़ कच्चे मार्ग है़ं इंटरलाकिंग टूट चुकी है़ वह भी तब जब यहां के लोग कई दफा आंदोलन कर चुके हैं. नगर परिषद से लेकर डीएम तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इनका कोई पूछनहार नहीं है़ प्रभात खबर वार्ड स्कैन की तीसरी कड़ी में प्रस्तुत है इस वार्ड की समस्याएं व लोगों की बात…
बोलीं पार्षद
वार्ड में सड़क व नाली बनवाने को लेकर कई बार बोर्ड की बैठकों में आवाज उठा चूकी हूं. ये देखिए(ईओ को दिये गये शिकायती पत्र को दिखाते हुए) मेरे द्वारा ईओ को कई दफा इसके लिए पत्र भी लिखा जा चुका है. इसके बाद भी उनके कान पर जूं नहीं रेंग रहा है़ पार्षद होने के नाते लोग मुझसे हर रोज आकर शिकायत करते हैं. मेरे वार्ड को नप प्रशासन की ओर से उपेक्षित किया जा रहा है़
समीमा खातून, पार्षद बसवरिया दारोगा टोला
प्रभात खबर’ स्कैन टीम आज मंगलवार को वार्ड नंबर 18 कमलनाथनगर में रहेगी़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी़ वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी़
अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 8521544571
बोले वार्डवासी
दरवाजे पर कच्चा मार्ग है़ बरसात होती है तो हफ्तों पर मार्ग पर पानी जमा रहता है़ घर से निकलना दुश्वार हो जाता है़ पानी के जमने से मच्छरों का आतंक भी वार्ड में खूब है़ फागिंग होते हुए तो मैं आजतक देखी ही नहीं हूं. बस, सड़क बन जाती, तो काफी सहूलियत मिलती़
आशा देवी, वार्डवासी
शहर में होकर भी हमलोग गांव जैसी जिंदगी जी रहे है़ं वह भी तब जब हमसे तमाम तरह का टैक्स शहरी होने के नाम पर वसूला जाता है़ वार्ड के ज्यादातर घरों में शौचालय नहीं बना है़ मजबूरन लोग शौच के लिए बाहर जाते है़ं कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है़
सुगंधी देवी, वार्डवासी
मुझे तो बस एक ही सुविधा मिलती है, वह है वृद्धा पेंशन. और कोई भी सुविधा वार्ड में मुहैया नहीं है़ मेरे पौत्र शहर में पढ़ते हैं, इसलिए मैं यहां पर रहता हूं. नहीं तो वार्ड रहने लायक है नहीं. बदबू से जीना मुहाल हो जाता है़ नालियां बनना बहुत जरूरी है़
गोपीचंद, वार्डवासी
मेरे पति यहां दुकान पर काम करते हैं, इसलिए शहर में रहती हूं. नहीं तो इससे साफ-सुथरा मेरा गांव है़ घर का पानी बाहर दरवाजे पर ही जमा हो जाता है़ बरसात में तो पूरा वार्ड नरक बन जाता है़ कीचड़ ही कीचड़ दिखता है़
मुन्नी खातून, वार्डवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement