अररिया : सोमवार को व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी़, जब एक बाइक सवार बाइक लेकर न्यायालय परिसर में जबरन प्रवेश करना चाहा़ गेट पर तैनात पुलिस जवान ने उसे रोका तो वह जवान से उलझ गया़ हाथापायी करने लगा़ न्यायालय परिसर में खड़े लोग इसे पुलिस की ज्यादती समझ कर जमा होने लगे. इस बीच सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम आ पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को जब यह बताया कि यह युवक कुख्यात अपराधकर्मी विक्की यादव है, पुलिस जवान इसे पहचानते थे़ रोकने पर उसने जवानों के साथ बदतमीजी की है.
इतना कहे जाने पर जमा भीड़ माजरा समझ कर खिसक गयी़ इस बीच कुख्यात अपराधकर्मी विक्की यादव भी बाइक से भाग निकला़ इस बाबत एएसपी मो कासिस ने बताया फारिबसगंज निवासी विक्की यादव कुख्यात अपराधकर्मी है़ कई बार जेल जा चुका है. वह आदतन अपराधी है़ बताया लाजिमी होगा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष फारबिसगंज अरुण कुमार सिंह पर गिरफ्तारी के दौरान इसी विक्की यादव ने जानलेवा हमला किया था़ एएसपी ने बताया कि घटना को ले वे सीजेएम से भी मिले थे़