21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के मुख्य द्वार पर भिड़े पुलिस व अपराधी

अररिया : सोमवार को व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी़, जब एक बाइक सवार बाइक लेकर न्यायालय परिसर में जबरन प्रवेश करना चाहा़ गेट पर तैनात पुलिस जवान ने उसे रोका तो वह जवान से उलझ गया़ हाथापायी करने लगा़ न्यायालय परिसर में खड़े लोग इसे पुलिस की ज्यादती समझ […]

अररिया : सोमवार को व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी़, जब एक बाइक सवार बाइक लेकर न्यायालय परिसर में जबरन प्रवेश करना चाहा़ गेट पर तैनात पुलिस जवान ने उसे रोका तो वह जवान से उलझ गया़ हाथापायी करने लगा़ न्यायालय परिसर में खड़े लोग इसे पुलिस की ज्यादती समझ कर जमा होने लगे. इस बीच सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक मो कासिम आ पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को जब यह बताया कि यह युवक कुख्यात अपराधकर्मी विक्की यादव है, पुलिस जवान इसे पहचानते थे़ रोकने पर उसने जवानों के साथ बदतमीजी की है.

इतना कहे जाने पर जमा भीड़ माजरा समझ कर खिसक गयी़ इस बीच कुख्यात अपराधकर्मी विक्की यादव भी बाइक से भाग निकला़ इस बाबत एएसपी मो कासिस ने बताया फारिबसगंज निवासी विक्की यादव कुख्यात अपराधकर्मी है़ कई बार जेल जा चुका है. वह आदतन अपराधी है़ बताया लाजिमी होगा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष फारबिसगंज अरुण कुमार सिंह पर गिरफ्तारी के दौरान इसी विक्की यादव ने जानलेवा हमला किया था़ एएसपी ने बताया कि घटना को ले वे सीजेएम से भी मिले थे़

जान खतरे में डाल एनएच पार करते हैं लोग
शहर के महादेव चौक के पास एनएच 57 पर पासिंग वे नहीं होने से लोग अपनी जान पर आफत लेकर हाइवे पार करने को मजबूर हैं. शहर का मुख्य रिहायशी इलाका होने और हाइवे के दोनों छोर पर शहर के प्रसिद्ध कोचिंग, स्कूल व व्यावसायिक प्रतिष्ठान होने की वजह से दिन भर लोग जैसे-तैसे हाइवे पार करते रहते हैं. ऐसे में यहां किसी अप्रिय घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है. स्थानीय लोग द्वारा कई बार पासिंग वे निर्माण को ले आंदोलन किये जाने के बाद नतीजा सिफर ही रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें