18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगा सदर अस्पताल का नजारा

उम्मीद . एमएसडीपी की राशि से सदर अस्पताल बनेगा सुविधा संपन्न जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को एमएसडीपी योजना के तहत दो करोड़ रुपये उपलब्ध करायेगा. अररिया : आने वाले दिनों में सदर अस्पताल का नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखेगा. हो सकता है परिसर में प्रवेश के बाद ही सरकारी अस्पतालों को लेकर जिलावासियों की मान्यता […]

उम्मीद . एमएसडीपी की राशि से सदर अस्पताल बनेगा सुविधा संपन्न

जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को एमएसडीपी योजना के तहत दो करोड़ रुपये उपलब्ध करायेगा.
अररिया : आने वाले दिनों में सदर अस्पताल का नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखेगा. हो सकता है परिसर में प्रवेश के बाद ही सरकारी अस्पतालों को लेकर जिलावासियों की मान्यता भी थोड़ी बदलने लगे. ऐसा इसलिए कि अस्पताल के आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन एमएसडीपी योजना के तहत खर्च के लिए दो करोड़ रुपये उपलब्ध करायेगा. राशि का उपयोग सदर अस्पताल को आधुनिक सुविधा संपन्न बनाने के के लिए किया जायेगा. रोगियों के लिए विभिन्न वार्ड के निर्माण और अस्तपाल परिसर के सौंदर्यीकण के लिए भी प्रर्याप्त राशि खर्च की जायेगी.
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक रेहान असरफ ने कहा कि राशि के उपयोग से अस्पताल के प्रसव कक्ष और ओटी को आधुनिक सुविधा संपन्न बनाये जाने की योजना है. रोगी वार्ड के लिए अतिरिक्त भवन के निर्माण के साथ अस्पताल परिसर के इंटरलॉकिंग, पार्किंग और पार्क निर्माण के लिए भी राशि खर्च किये जाने की बात डीपीएम ने कही.
प्रसव कक्ष व ओटी के आधुनिकीकरण पर होगा जोर
एमएसडीपी योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अस्पताल प्रबंधन प्रसव कक्ष की बढ़ाने को लेकर किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रसव कक्ष में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. प्रसव सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नये व आधुनिक उपकरण खरीदे जायेंगे. साथ ही इसे हाइजेनिक बनाये जाने का प्रयास होगा. इसकी जानकारी देते हुए सीएस एनके ओझा ने कहा कि पैसों के इस्तेमाल से अस्पताल के ओटी को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास होगा. ऑपरेशन के दौरान होने वाले जोखिम को कम करने के लिए जरूरी उपकरण खरीदे जायेंगे. साथ ही परिसर को धूल व कीचड़ मुक्त बनाने के लिए अस्पताल के मुख्य भवन व आसपास इंटरलॉकिंग की जायेगी. इसके अलावा परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पार्क का निर्माण व वाहन पार्किंग के उचित इंतजाम के लिए भी राशि खर्च करने की योजना है.
सच होगा जिलावासियों का आधुनिक अस्पताल का सपना
जिला वासियों को सदर अस्पताल में आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन का आश्वासन पर जल्द ही अमल होने वाला है. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की सक्रियता की वजह से अस्पताल के आधुनिकीकरण का कार्य जल्द आरंभ हो जायेगा. दरअसल, बीते 25 फरवरी को सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने अस्पताल के आधुनिकीकरण के जरूरत की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें