अररिया : ले के युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के अनूठे प्रयास के तहत प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में 11 बजे से किया जायेगा. सम्मान समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रभात खबर परिवार इस समारोह के जरिये जिले के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका होंगे. सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी,
नरपतगंज के विधायक अनिल कुमार यादव व जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम विशिष्ट अतिथि होंगे. इस मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग चार सौ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के तकरीबन सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के टॉपर छात्र शामिल होंगे. दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में स्कूल के तीन टॉपर रहे छात्रों के इस विशेष मौके पर जिले के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर्रहमान सहित प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारियों के अलावा अलग-अलग विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक, जिप अध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके अलावा समारोह में कुछ मजेदार बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के स्थानीय मुख्य प्रायोजक सीमांचल कंस्ट्रक्शन के पार्टनर समरनाथ सिंह हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद अररिया की मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण व उपमुख्य पार्षद गौतम साह, नगर परिषद फारबिसगंज के मुख्य पार्षद अनुप जायसवाल, उपमुख्य पार्षद शाद अहमद, फारबिसगंज के समाजसेवी सावन विजय चौधरी, विधायक विद्यासागर केसरी, विजय कुमार मंडल, अनिल कुमार यादव, जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी, जय माता दी कंस्ट्रक्शन के संजय कुमार व जितेंद्र कुमार, आरपी कंस्ट्रक्शन के राजकिशोर सिंह व परवेज आलम, प्रखंड प्रमुख कुर्साकांटा हिदायतुन निशां, जोकीहाट की प्रखंड प्रमुख शबाना आजमी, कस्टम इंस्पेक्टर एलके पाठक, फारबिसगंज के प्रमुख प्रतिनिधि पवन रजक, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, जिला पार्षद आकाश राज व बीडीओ नरपतगंज आशुतोष कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.