अररिया आरएस : नगर थाना क्षेत्र एनएच 57 पर गैयारी के समीप गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. शव देखते ही आस-पास के लागों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो पायी है.
शव की पहचान के लिये नगर थाना पुलिस ने मुखिया व अन्य लोगों से संर्पक किया है. मृतक लगभग 50 वर्ष का था. उसका पेर टूटा हुआ है और शरीर पर कई तरह के जख्म पाये गये हैं. जख्म को देखने से ऐसा लग रहा था कि उस व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.