27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह करोड़ 35 लाख के प्राक्कलन से होगा ड्रेनेज का निर्माण

प्रभात इम्पेक्ट शहर को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की प्रभात की मुहिम ने लाया रंग नप ने निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया की शुरू अररिया : विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए शहर के लिए महत्वपूर्ण ड्रैनेज निर्माण की योजना अंतत: निविदा की प्रक्रिया में पहुंच गया. जानकारी अनुसार सूचना व जन संपर्क विभाग […]

प्रभात इम्पेक्ट

शहर को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की प्रभात की मुहिम ने लाया रंग
नप ने निविदा प्रकाशन की प्रक्रिया की शुरू
अररिया : विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए शहर के लिए महत्वपूर्ण ड्रैनेज निर्माण की योजना अंतत: निविदा की प्रक्रिया में पहुंच गया.
जानकारी अनुसार सूचना व जन संपर्क विभाग को अन्य टेंडर की तरह ड्रैनेज निर्माण की योजना के लिए निविदा के प्रकाशन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ड्रैनेज निर्माण हो इसके लिए प्रभात खबर द्वारा इस योजना से जुड़ी खबरों को बार-बार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया है.
परिणाम है कि नप द्वारा नगर विकास विभाग से स्वीकृति लेते हुए टेंडर निकालने के लिए संबंधित योजना की फाइल 27 जुलाई को नगर परिषद से भेजी गयी थी. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फाइल 28 जुलाई को ही सूचना व जन संपर्क कार्यालय द्वारा रिसीव कर लिया गया है. निविदा का प्रकाशन सूचना व जन संपर्क विभाग द्वारा अगस्त माह में किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. बताया जाता है कि शहर से पानी निकासी के लिए शहर के चारों तरफ ड्रैनेज के निर्माण कराने की योजना है. इसके लिए चार स्थानों का चयन मास्टर प्लान के आधार पर किया गया है. इन योजनाओं में नगर परिषद द्वारा छह करोड 35 लाख 11 हजार की राशि खर्च करने की योजना है.
चार स्थानों पर होगा ड्रेनेज का निर्माण
सूचना व जन संपर्क विभाग को भेजे गये दस्तावेज के अनुसार चांदनी चौक से पनार नदी भाया काली मंदिर चौक होते हुए बाबाजी कुटिया के बायां भाग में आरसीसी नाला का निर्माण होगा इसके लिए एक करोड़ 30 लाख 82 हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है. अररिया आरएस रेलवे गुमटी से छोटी धार भाया लक्खी साह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण होगा इसके लिए एक करोड़ 87 लाख 93 हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है. चांदनी चौक से कोसी धार तक आरसीसी नाला निर्माण होगा इसके लिए एक करोड़ 57 लाख 17 हजार रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है, जबकि चांदनी चौक से जैन धर्मशाला तक आरसीसी नाला निर्माण होगा इसके लिए एक करोड़ 57 लाख 17 हजार का प्राक्कलन बनाया गया है.
कहते हैं पदाधिकारी
इस महत्वपूर्ण योजना के जमीन पर उतरने के बाद शहर के प्रत्येक छोटे नाले को बड़े नाला से जोड़ दिया जायेगा, जिससे शहर से जल जमाव की समस्या से निजात पायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि योजना को अमली जामा पहनाने में विलंब हुआ क्योंकि योजना का तकनीकी बीड की प्रक्रिया संपन्न होने में ही विलंब हुआ है. उन्होंने निविदा के लिए सूचना व जन संपर्क विभाग को भेजे जाने की भी पुष्टि की.
भवेश कुमार, इओ, नगर परिषद, अररिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें