31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड की मौत के मामले की हो निष्पक्ष जांच : संघ

अररिया : रायफल से गोली चलने के बाद होमगार्ड जवान की मौत से जहां साथी हतप्रभ हैं, वहीं यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पायी है. तरह-तरह की चर्चा हो रही है. संघ के जिलाध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अस्पताल का माहौल था गमगीन : मृतक होमगार्ड […]

अररिया : रायफल से गोली चलने के बाद होमगार्ड जवान की मौत से जहां साथी हतप्रभ हैं, वहीं यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पायी है. तरह-तरह की चर्चा हो रही है. संघ के जिलाध्यक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

अस्पताल का माहौल था गमगीन : मृतक होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार विश्वास का शव को देखने परिजनों के अलावा साथियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी़ होमगार्ड के डीएसपी हरेंद्र कुमार सिंह,
संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, प्रदेश डेलीगेट अभय कुमार झा बबलू, युगल किशोर मंडल, सरफुद्दीन अंसारी सहित कई दर्जन साथी इस दु:खद घटना को ले आहत नजर आये़ इसी बीच राजेंद्र विश्वास का दो पुत्र बबलू व पप्पू भी अस्पताल पहुंचा़ पिता के शव से लिपट कर दोनों पुत्र रोने लगे. इस दृश्य को देख कर मौजूद लोगों की आंखें डबडबा गयी़ं माहौल गमगीन हो गया़
अविलंब मिले मुआवजा: होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार विश्वास की गोली लगने से हुई मौत को ले होमगार्ड जवानों के संघ के पदधारकों ने घटनाक्रम की गहराई से जांच किये जाने का मांग किया है़ संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, सचिव युगल किशोर मंडल, प्रदेश डेलीगेट अभय कुमार झा, बबलू ने सदर अस्पताल में कहा कि घटना की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ गहराई से किया जाना चाहिए. जिस रायफल से गोली चली, उसका फोरेंसिक लैब में फिंगर प्रिंट तक की जांच की जानी चाहिए. घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए सरफुद्दीन ने कहा कि जांच तो हो ही, साथ ही चूंकि यह घटना ड्यूटी के दौरान घटी, इसलिए नियमानुसार उसके परिजनों को मिलने वाला निर्धारित मुआवजे का भुगतान अविलंब किया जाय.
गरहाई से हो जांच : गोली लगने से होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार विश्वास की मौत की खबर सुन कर पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह सदर अस्पताल आये़ जहां एएसपी से घटना क्रम की जानकारी ली़ होमगार्ड जवानों व संघ के पदधारकों से बात की. पूर्व सांसद ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान जवान की मौत हुई है़ सरकार द्वारा स्वीकृत देय मुआवजा का अविलंब भुगतान किया जाना चाहिए.
उन्होंने मृत जवान के पुत्रों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया़ उन्होंने घटनाक्रम की गहराई से जांच की मांग भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें