31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ चुनाव के लिए हुआ नामांकन

चुनाव की तिथि की नहीं की गयी है घोषणा अररिया : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा अररिया का चुनाव नामांकन कार्य शनिवार को प्रशिक्षण केंद्र परिसर में संपन्न हो गया. जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव के चार पद के लिये जवानों ने नामांकन किया. हालांकि […]

चुनाव की तिथि की नहीं की गयी है घोषणा

अररिया : बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा अररिया का चुनाव नामांकन कार्य शनिवार को प्रशिक्षण केंद्र परिसर में संपन्न हो गया. जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव के चार पद के लिये जवानों ने नामांकन किया. हालांकि चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की गयी. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक सह संघ के प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, चुनाव प्रभारी उमा शंकर ठाकुर मौजूद थे. नामाकंन का समय समाप्त होने के बाद जवानों का आम सभा का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने की. जवानों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यालय सचिव उमा शंकर ठाकुर ने गृह रक्षकों की समस्याओं पर रोशनी डालते हुए सरकार पर सौतेला व्यवहार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गृह रक्षक अपनी मांग के समर्थन में दो अगस्त को विधान सभा के सामने प्रदर्शन, घेराव करने को तैयार रहें. मौके पर प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने कहा कि गृह रक्षक सरकार उच्च न्यायालय के दिये निर्देश का पालन नहीं कर रही है. जबकि पंजाब सरकार ने अमल में लाया है. उन्होंने भेदभाव पूर्ण रबैय्या पर सरकार पर जम कर बरसें. इस मौके पर जिला सचिव युगल किशोर मंडल, अभय कुमार झा, अशोक ठाकुर, श्याम सुंदर मडंल, भोला प्रसाद चौधरी, सरफुद्दीन आदि सामिल थे.
भोला प्रसाद ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट किये. साथियों से आध्वान किया कि विधान सभा घेराव कार्यक्रम में सभी साथी पटना चले. इनकी मुख्य मांगो में दैनिक भत्ता में बढ़ोतरी, गृह रक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 में संशोधन सेवा निवृत होमगार्ड जवानों को एक मुस्त पांच लाख रुपये देने, प्रति वर्ष वर्दी भत्ता, रिटार्यड जवानों को पेंशन, आवास योजना का लाभ देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें