21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क कटवा कर किया पानी का बहाव

मुख्य पार्षद ने शहर के कई नाले तोड़ व सड़क कटवा कर किया पानी का बहाव कर्मचारियों को जल समस्या पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपते ही शुक्रवार को मुख्य पार्षद के नेतृत्व शहर […]

मुख्य पार्षद ने शहर के कई नाले तोड़ व सड़क कटवा कर किया पानी का बहाव
कर्मचारियों को जल समस्या पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश
फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपते ही शुक्रवार को मुख्य पार्षद के नेतृत्व शहर में विशेष नाला सफाई अभियान चलाया गया. सुबह से ही मुख्य पार्षद अनुप जयसवाल ने अतिरिक्त मजदूर लगा कर जल जमाव की समस्या के निस्पादन का काम शुरू कराया.
इस दौरान पार्षद राज कुमार अग्रवाल, प्रतिनिधि प्रदीप लुनिया, रणविजय बाबल, केडी भगत, अशोक फुलसरिया व संजय केशरी, कन्हैया केशरी, सहित नगर वासी मौजूद थे. जल निकासी के लिए शहर के पशुपति प्लाइउड के समीप जेबीसी से सड़क को काट कर ह्यूम पाइप डाला गया. वार्ड संख्या दो के चार मुहानी समीप जेबीसी से नाला तोड़वाकर जमे पानी का बहाव किया गया. इसी दौरान वार्ड संख्या नौ व वार्ड संख्या 25 में दीवार तोड़वाकर पानी का बहाव किया गया.
कुढ़ेली के पास मेन ड्रेन की समुचित सफाई की गयी. इस दौरान मुख्य पार्षद शुक्रवार को काफी सक्रिय दिखे. मुख्य पार्षद अनुप जायसवाल ने बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों का मुआयना कर जल जमाव की समस्या को दूर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस काम में 30 अतिरिक्त मजदूरों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें