केंद्र सरकार की योजना का डीएम ने किया शुभारंभ
Advertisement
जिले में उजाला योजना शुरू, मिलने लगा एलइडी बल्व
केंद्र सरकार की योजना का डीएम ने किया शुभारंभ एलइडी बल्ब लगाकर बिजली की खपत कम करने का किया आह्वान मात्र 85 रुपये में दिया जा रहा है एलइडी बल्ब अररिया : जिले में उजाला योजना का शुभारंभ बुधवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एलइडी बल्ब लगाने से […]
एलइडी बल्ब लगाकर बिजली की खपत कम करने का किया आह्वान
मात्र 85 रुपये में दिया जा रहा है एलइडी बल्ब
अररिया : जिले में उजाला योजना का शुभारंभ बुधवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एलइडी बल्ब लगाने से बिजली की खपत 30 से 40 प्रतिशत तक कम हो सकती है. ज्ञात हो कि साधारण बल्ब की जगह एलइडी बल्ब लगा कर बिजली की खपत कम करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से भारत सरकार के उपक्रम इइएसएल ने यह योजना शुरू की है. डीआरडीए सभा भवन के पास आयोजित समारोह के मौके पर डीएम ने इसे महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय व कुछ अन्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ने मिल कर इइएसएल नाम से नया उपक्रम बनाया है. इसी के तहत उजाला योजना शुरू कर अनुदानित दर पर एलइडी बल्ब की आपूर्ति शुरू की गयी है.
एलइडी बल्ब के लिए आधार या अन्य आइडी प्रुफ जरूरी
वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार व जैफिर कंपनी के प्रतिनिधि ब्रिजेश दूबे ने बताया कि कोई टारगेट तय नहीं है. हर घर में एलईडी की आपूर्ति करने का प्रयास होगा. 85 रुपये में एलइडी की आपूर्ति की जा रही है. बल्ब पर तीन साल की वारंटी है. बताया गया कि बल्ब के लिए आधार या अन्य आइडी प्रुफ जरूरी है. एक व्यक्ति को 10 बल्ब से अधिक नहीं दिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल एक लाख 88 हजार बिजली कनेक्शन है. इस अवसर पर एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थे.
अनंत कुमार सिंह बने पहले ग्राहक, डीएम ने दिया बल्व
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान फारिबसगंज पॉवर हाउस के निकट रहने वाले अनंत कुमार सिंह एलइडी बल्ब खरीदने वाले पहले ग्राहक बने. उन्हें डीएम के हाथों चार एलइडी बल्ब का पैकेट सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement