31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को होगा गोदाम का सत्यापन

दिया निर्देश . 24 जुलाई तक बकाया चावल जमा करें पैक्स सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव ने 18जुलाई को डीसीओ को पत्र भेजा है. पत्र में 24 जुलाई तक बकाया सीएमआर जमा करने की अंतिम चेतावनी दी गयी है. अगर समय पर पैक्स चावल जमा नहीं करते हैं, तो 25 जुलाई को गोदाम का भौतिक […]

दिया निर्देश . 24 जुलाई तक बकाया चावल जमा करें पैक्स

सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव ने 18जुलाई को डीसीओ को पत्र भेजा है. पत्र में 24 जुलाई तक बकाया सीएमआर जमा करने की अंतिम चेतावनी दी गयी है. अगर समय पर पैक्स चावल जमा नहीं करते हैं, तो 25 जुलाई को गोदाम का भौतिक सत्यापन किया जायेगा और त्रुटि पाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
अररिया : खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 का पैक्सों के पास बकाया चावल को जमा करने के लिए सहकारिता विभाग अब पूरी सख्ती बरतने जा रहा है. इस मामले में विभाग के प्रधान सचिव ने 18 जुलाई को डीसीओ को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार सभी डीसीओ को 24 जुलाई तक बकाया सीएमआर जमा करने की अंतिम चेतावनी देने का आदेश दिया गया है. अन्यथा 25 जुलाई को उनके गोदाम व स्टॉक का सत्यापन किया जायेगा.
स्टॉक में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित पैक्सों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का भी कड़ा निर्देश दिया है. यदि डीसीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की तो डीसीओ के विरुद्ध ही कार्रवाई होगी. इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि यदि 24 जुलाई तक पैक्सों द्वारा बकाये चावल को एसएफसी में जमा नहीं कराया जाता है, तो दोषी पाये जाने वाले पैक्सों के विरुद्ध चावल गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके जद में पैक्स अध्यक्ष के अलावा बीसीओ भी आ सकते हैं.
तीन करोड़ 13 लाख रुपये का है सीएमआर बकाया
जिले के नौ प्रखंडों में धान खरीद की प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद 31 मार्च 16 के भौतिक सत्यापन के आधार पर धान अधिप्राप्ति का प्रतिवेदन भेजा गया है. इस प्रतिवेदन के अनुसार जिले के कुर्साकांटा प्रखंड को छोड़कर जिले के 42 पैक्सों के पास 13 हजार 732 क्विंटल अनाज सीएमआर अब भी बकाया है. इसका मूल्य तीन करोड़ 13 लाख रुपये बताया जा रहा है. सीएमआर जमा करने में विलंब होता देख अब कार्रवाई की तलवार
जिला सहकारिता पदाधिकारी के गरदन तक आ पहुंची है. अब प्रधान सचिव ने सभी डीसीओ को लिखे पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि बकाया सीएमआर को जमा करने में हो रही विलंब अब गबन का मामला माना जा सकता है. यदि डीसीओ के स्तर से कार्रवाई नहीं की गयी तो उनके विरुद्ध ही कार्रवाई होनी तय है.
किस पैक्सों के पास कितना चावल है बकाया
अररिया : प्रखंड के दियारी, गैयारी, साहसमल, रामपुर कोदरकट्टी,चातर, बटुरबाड़ी, अररिया व्यापार मंडल, रामपुर मोहनपुर पश्चिम के पास 2438.09 क्विंटल चावल, पलासी प्रखंड के पचैली, चहटपुर, पकड़ी, सुखसैना के पास 813.21 क्विंटल चावल, सिकटी प्रखंड के व्यापार मंडल सिकटी, बरदाहा, ठेंगापुर व मजरख पैक्स के पास 1546.06 क्विंटल, जोकीहाट प्रखंड के चिलहनिया, चैनपुर मसुरिया, डुब्बा पैक्स के पास 990 क्विंटल,
नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा, मधुरा दक्षिण, बसमतिया व खाबदह पैक्स के पास 1477.54 क्विंटल, फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर दक्षिण, आरटी मोहन, पोठिया व झिरवा पुरवारी पैक्स के पास 1541.53 क्विंटल, रानीगंज प्रखंड के बिस्टोरिया, छतियौना व कोशिकापुर दक्षिण पैक्स के पास 990.56 क्विंटल चावल बकाया है. जबकि सबसे ज्यादा चावल बकाया का मामला भरगामा प्रखंड में है. यहां सिमरबन्नी, सिरसिया हनुमानगंज, कुशमौल, रघुनाथपुर, शंकरपुर, सिरसिया कला, आदिरामपुर, धनेश्वरी, व्यापार मंडल, खजुरी, हरिपुर कला के पास लगभग 3936.01 क्विंटल अनाज का बकाया है.
कहते हैं पदाधिकारी
बार-बार स्मारित कराये जाने के बाद भी पैक्स व मिलरों द्वारा बकाया सीएमआर एसएफसी के पास जमा नहीं कराया जा रहा है. बकाया सीएमआर के जमा होने में विलंब होता देख प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि 24 जुलाई तक अगर सीएमआर जमा नहीं होता है तो 25 जुलाई को पैक्स के गोदामों का भौतिक सत्यापन कर दोषी पैक्सों, मिलरों व संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाये.
कवींद्र नाथ ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी
स्टॉक में अनियमितता होने पर दर्ज होगी प्राथमिकी
जिले के 42 पैक्सों के पास धान अधिप्राप्ति मद का साढ़े 13 हजार क्विंटल चावल है बकाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें