<p>पौआखाली : जियापोखर थाने की पुलिस ने सरकारी अनाज के साथ पकड़े गये जुगाड़वाहन चालक मो तजमुल को बुधवार के दिन जेल भेज दिया है और वहीं इस मामले में एक अन्य व्यापारी अलमो को नामजद अभियुक्त बनाते हुये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर के लिखित आवेदन पर जियापोखर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 ईसी के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यापारी अलमो फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.</p><p>क्या है मामलामंगलवार के दिन जियापोखर थाने के एक चौकीदार ने थानाक्षेत्र के खोखोबस्ती के समीप जुगाड़वाहन में लदे सरकारी अनाज का तीन बोरा चावल और चार बोरा गेहूं को जुगाड़वाहन सहित थाना लेकर आये और थानाध्यक्ष को जानकारी देकर अनाज की कालाबाजारी की शंका व्यक्त की. इस दौरान दिनभर विभागीय काम से बाहर रहने के बाद शाम को थाना पहुचकर थानाध्यक्ष दीपनारायण यादव ने जांच में पाया कि अनाज सरकारी है और अलमो नाम के व्यापारी द्वारा सरकारी अनाज की कालाबाजारी कर बेचने को ले जाया जा रहा था.जिसके बाद उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी खबर दी जहां आपूर्ति पदाधिकारी देर शाम थाना पहुंचकर जाचोंप्रांत जब्त अनाज की जब्ती सूची और व्यापारी अलमो और जुगाड़वाहन चालक तजमूल के खिलाफ मामला दर्ज करने का लिखित आवेदन पुलिस को सौंपा.</p><p>उधर मंगलवार के दिन दिनभर पैरवीकारों का जमावड़ा लगा रहा और जब्त सरकारी अनाज को ग्रामीणों से खरीदने की बात कह आरोपियों ने खुद को कार्रवाई से बचाने की पुरजोर कोशिश की किंतु उनकी एक न चली.सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्खा नहीं जायेगा और पुलिस इस मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी कर पता लगाने की कोशिश करेगा कि आखिर जब्त अनाज सही मायने में किस डीलर से उठाव किया गया है़ दीपनारायण यादव, थानाध्यक्ष जियापोखर</p>
BREAKING NEWS
सरकारी खाद्यान्न लदा जुगाड़ वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
<p>पौआखाली : जियापोखर थाने की पुलिस ने सरकारी अनाज के साथ पकड़े गये जुगाड़वाहन चालक मो तजमुल को बुधवार के दिन जेल भेज दिया है और वहीं इस मामले में एक अन्य व्यापारी अलमो को नामजद अभियुक्त बनाते हुये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर के लिखित आवेदन पर जियापोखर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement