Advertisement
सिंचाई विभाग की जमीन पर होगा बस स्टैंड का निर्माण
अररिया : शहर में पांच करोड़ की लागत से खूबसूरत बस स्टैंड का निर्माण कराये जाने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन मिल गयी गयी है. जानकारी अनुसार एनएच 57 फोर लेन सड़क के पास स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण कराये जाने को लेकर सिंचाई विभाग के […]
अररिया : शहर में पांच करोड़ की लागत से खूबसूरत बस स्टैंड का निर्माण कराये जाने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन मिल गयी गयी है. जानकारी अनुसार एनएच 57 फोर लेन सड़क के पास स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण कराये जाने को लेकर सिंचाई विभाग के द्वारा पौने तीन एकड़ की जमीन नगर परिषद को सौंपी गयी है.
हालांकि जमीन के लिए नगर परिषद को कई माह का चक्कर लगाना पड़ा है. आखिरकार डीएम की पहल पर जमीन की इस कमी को पूरा कर लिया गया. जमीन मिलने से पूर्व ही नगर परिषद के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में बस स्टैंड के निर्माण को शामिल कर लिया गया था. जानकारी अनुसार नगर परिषद के द्वारा बनाये जा रहे बस स्टैंड के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट बोर्ड के द्वारा स्वीकृत किया गया है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
बस स्टैंड के निर्माण को लेकर पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण के लिए जमीन की खोज की जा रही थी. सिंचाई विभाग के द्वारा जमीन दी गयी है. जिसमें सुव्यवस्थित व आधुनिक तौर पर बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement