31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी से लूट क्राइम. बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

रानीगंज : सुपौल पथ पर बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी से वसूली की राशि के अलावा मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से रानीगंज बाजार की ओर भाग गये. रानीगंज : रानीगंज सुपौल एनएच 327इ पर बगुलाहा नहर के […]

रानीगंज : सुपौल पथ पर बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी से वसूली की राशि के अलावा मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से रानीगंज बाजार की ओर भाग गये.

रानीगंज : रानीगंज सुपौल एनएच 327इ पर बगुलाहा नहर के समीप मंगलवार की देर संध्या अपराधियों ने हथियार के बल पर एक कपड़ा व्यवसायी से 49 हजार पांच सौ रुपये लूट लिया. साथ ही बदमाशों ने व्यवसायी का मोबाइल भी छीन लिया. पीड़ित व्यवसायी कलावती नगर निवासी रघुनाथ भगत ने घटना को लेकर दो अज्ञात अपराधी के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी रघुनाथ भगत मंगलवार को रात में लगभग आठ बजे भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार से वसूली कर ऑटो से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान बगुलाहा नहर के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर जबरन ऑटो को रुकवाया. देखते ही देखते हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी से कुल 49 हजार पांच सौ रुपये लूट लिया. साथ ही व्यवसायी का मोबाइल भी अपराधियों ने ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपनी मोटरसाइकिल से रानीगंज बाजार की ओर भाग गये. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार अन्य यात्री सुकेला मोड़ के समीप ही उतर गये थे. ऑटो चालक व व्यवसायी सहित केवल दो व्यक्ति ही ऑटो पर सवार थे. पीड़ित व्यवसायी ने घटना की तत्काल सूचना रानीगंज पुलिस को दी. घटना को लेकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 143/16 दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार ने जल्द ही घटना में लिप्त अपराधियों की पहचान व मामले के उद्भेन की बात कही. बहरहाल, लूट की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. अपराधियों के बेखौफ करतूत से आमलोगों में भी असुरक्षा की चर्चा होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें