अररिया : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के रामपुर संथाली टोला में छापामारी कर चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह शराब एक बाइक की डिक्की में छुपा कर रखी गयी थी. विभाग ने बाइक को जब्त कर लिया है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग जगहों से कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी माउथ एनलाइजर से हुई जांच के आधार पर की गयी है.
गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार, जितेंद्र राम, महेश राम, दिनेश साह, परमानंद मुखिया, विनोद सोनी, रकीब आलम, घनश्याम चौधरी, किशोर यादव अमिर बहादुर उर्फ संजय सोनी, मोहम्मद जावेद शामिल हैं. इसके साथ ही रामपुर संथाली टोला में शराब बनाने का उपकरण जब्त किया गया है.