Advertisement
ट्रैक्टर ने पांच लोगों को कुचला
दुखद. अररिया-रानीगंज एसएच 327 ई के रजोखर चौक पर घटी घटना रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पांच लोगों को कुचल डाला. इसमें एक वृद्ध व एक बच्चा सहित पांच लोग शामिल हैं, राम प्रसाद ठाकुर (60 वर्ष) की हालत गंभीर है. प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया, […]
दुखद. अररिया-रानीगंज एसएच 327 ई के रजोखर चौक पर घटी घटना
रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पांच लोगों को कुचल डाला. इसमें एक वृद्ध व एक बच्चा सहित पांच लोग शामिल हैं, राम प्रसाद ठाकुर (60 वर्ष) की हालत गंभीर है. प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया, जबकि अजय ठाकुर (30 वर्ष) असफाक नाई (50 वर्ष ) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
अररिया : अररिया-रानीगंज एसएच 327 ई के रजोखर चौक पर रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पांच लोगों को कुचल डाला. इसमें एक वृद्ध व एक बच्चा सहित पांच लोग शामिल हैं. ट्रैक्टर व चालक को पुलिस ने अपने कब्जा में ले लिया है. मिली जानकारी अनुसार अररिया की ओर से जा रहे ट्रैक्टर बीआर 38 एफ- 7784 ने रजोखर चौक पर पांच लोगों को कुचल दिया.
इसमें राम प्रसाद ठाकुर (60 वर्ष) की हालत गंभीर है. प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया, जबकि अजय ठाकुर (30 वर्ष) असफाक नाई (50 वर्ष ) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं शहनूर (10 वर्ष) पिता शकील, अल्तमास (आठ वर्ष) पिता नौशाद, विनोदपुर का रहने वाला बताया जाता है. ट्रैक्टर चालक मकसूद, समदा गांव निवासी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि कुचले गये राम प्रसाद ठाकुर व असफाक नाई सड़क किनारे सैलून चलाता है. इस मामले में ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस बीच इस दुर्घटना के बाद रजोखर चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके कारण एनएच 327 ई पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर खाली था जो अररिया की ओर से तेज गति से रानीगंज की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों में ट्रैक्टर चालक के प्रति आक्रोश पैदा हो गया था.
घटना के तुरंत बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर चौकीदार के हवाले कर दिया और इसकी सूचना ओपी अध्यक्ष को दी. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष ने चालक को अपने हिरासत में लेकर ओपी लाया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement