आफत. तेज आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, दर्जनों गरीबों के उड़े अशियाने
Advertisement
एक की मौत, एक दर्जन हुए घायल
आफत. तेज आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, दर्जनों गरीबों के उड़े अशियाने मक्का व सब्जी की फसलों को भी पहुंचा भारी नुकसान अररिया : मंगलवार की देर शाम आयी आंधी ने जिले में भयानक तबाही मचायी. इस दौरान पलासी प्रखंड के पचैली गांव के 55 वर्षीय मो दाउद की मौत आंधी के दौरान हुई दहशत के […]
मक्का व सब्जी की फसलों को भी पहुंचा भारी नुकसान
अररिया : मंगलवार की देर शाम आयी आंधी ने जिले में भयानक तबाही मचायी. इस दौरान पलासी प्रखंड के पचैली गांव के 55 वर्षीय मो दाउद की मौत आंधी के दौरान हुई दहशत के कारण हो गयी. तेज आंधी व बारिश के क्रम में बंगाबाड़ी गांव में एक पेड़ के टहनी टूट गयी थी. टहनी काटने के क्रम में 60 वर्षीय रामानंद मंडल की आंख में चोट लग गयी. घायल व्यक्ति को परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया. मौके पर मौजूद चिकित्सक श्री कान्त पाठक ने उक्त घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया.
आंधी ने जिले भर में सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का व सब्जी के फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया है. जिले में आंधी के कारण कई पेड़ धराशायी हो गिर पड़े, तो कुछ पेड़ लोगों के घरों पर भी जा गिरे . हालांकि इसके कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. आंधी के कारण लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा आदि भींग जाने के कारण गरीब तबके के लोगों का खासा परेशानी झेलना पड़ रहा है. इधर जिले भर में सैकड़ों लोगों के फूस के घर, टीन के छप्पर आदि ध्वस्त हो गये.
आंधी के कारण एक करोड़ रुपये के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रखंड के जोकीहाट, कुर्साकांटा, गरैया, सिमराहा, फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, भरगामा, सिकटी, अररिया प्रखंड में आंधी के कारण 18 घंटे विद्युत सेवा बाधित रही. आंधी ने कनखुदिया पंचायत सहित अन्य पंचायतों में लोगों के कच्ची झोपड़ी व टीना के छत को उड़ा दिया. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति की नुकसान होने की संभावना है. कनखुदिया पंचायत के कुवाली टोला कनखुदिया में 63 केवी के लगे ट्रांसफार्मर के उपर एक पीपल का वृक्ष गिर जाने से गांव की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात आंधी-तूफान से घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों के टीन का क्षत उजड़ गया है. जहानपुर चौक व खुट्टी चौक के समीप एनएच 327 इ पर पीपल का पेड़ गिर गया. इस आंधी में आम,लीची, केला आदि का पौधा टूटा ही साथ ही किसानों का खेत में लगा मक्का पौधा भी जमीन पर गिर गया. जोकीहाट सीओ अशोक कुमार ने सभी हल्का कर्मचारी को क्षति की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में आये तेज आंधी तूफान में प्रखंड के दर्जनों गांवों में सैकड़ों गरीबों का आशियाना उड़ गये और बारिश में ही लोग बेघर हो गये. इस दौरान लगभग आधा दर्जन व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है. वहीं खेतों में लगे मकई व सूर्यमुखी फसल को भारी नुकसान हुआ है.
तेज आंधी में नरपतगंज बाजार में अशोक सिंह का टीना के घर पर पेड़ गिरने से उसकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज गंभीर स्थिति में पूर्णिया में चल रहा है. ठनका से मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 12 निवासी मो सदरूल का घर जल गया. पति-पत्नी बाल-बाल बच गये. कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार की रात आये तूफान ने प्रखंड क्षेत्र में तबाही मचा दी.
सबसे अधिक क्षति टीन के बने घरों की हुई है. प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार बेघर हो गये. तूफान ने कुआड़ी, मरातिपुर, खेसरैल, गरैया, कपरफोड़ा, मधुबनी, रजौला, डूमरिया, बटराहा, सोनापुर, सोनामनी गोदाम, पगडेरा, सिकटिया सहित दर्जनों गांव में तबाही मचायी. अब बेघरों के सामने घर बनाने की समस्या आ पड़ी. तूफान में अपने छोटे भाई को बचाने में घर से उड़े टीन से मरातिपुर वार्ड संख्या सात में नारायण मंडल की बेटी भारती कुमारी का पैर बुरी तरह से घायल हो गया.
पहुंसी मध्य विद्यालय के पास लगा ट्रांसफरमर पोल व तार सहित धराशायी हो गया. सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, तेज आंधी के कारण जहां फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वही कई परिवारों के आशियाने भी आंधी के भेंट चढ़ गये. रहिकपुर ठिलामोहन पंचायत के गुरमही गांव में स्वर्गीय विजय सिंह टीन के मकान पर एक बड़ा कटहल का पेड़ गिर गया. इससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घर में सो रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार की रात तेज आंधी के साथ हुई मूसलधर बारिश ने फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों लोगों के आशियाने को उजाड़ दिया. वहीं फसल को भी बर्बाद कर दिया. रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार की रात्रि आंधी-वर्षा से फसल व कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है़ मुख्यालय सहित विस्टोरिया, परसाहाट, मोहनी, घघरी, फरकिया, धोबनियां व खरहट सहित विभिन्न पंचायत में दर्जनों कच्चे व टीन के घर गिर गये़ वहीं मकई व मूंग सहित विभिन्न फसलों की क्षति हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement