परेशानी. जिले में बढ़ती गरमी के साथ गंभीर हो रही है पावर कट की समस्या
Advertisement
मांग 48, आपूर्ति महज 20 मेगावाट
परेशानी. जिले में बढ़ती गरमी के साथ गंभीर हो रही है पावर कट की समस्या जिले के शहरी क्ष्ेत्रों में इन दिनों महज 12 से 15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है. बढ़ती गरमी के बीच बिजली की बदतर हो रही आपूर्ति व्यवस्था से जिलावासी परेशान हैं. अररिया : गरमी की वजह […]
जिले के शहरी क्ष्ेत्रों में इन दिनों महज 12 से 15 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है. बढ़ती गरमी के बीच बिजली की बदतर हो रही आपूर्ति व्यवस्था से जिलावासी परेशान हैं.
अररिया : गरमी की वजह से जिलावासियों को होने वाली परेशानी इस बार ज्यादा दुखदायी साबित हो सकती है. इसकी झलक अभी से ही दिखने लगी है. एक तो समय से पहले ही तेज धूप और उमस भरी गरमी ने जिले में अपना असर दिखाना चालू कर दिया है, तो दूसरी तरफ मौसम में आये बदलाव के साथ बिजली आपूर्ति की स्थिति में आया बदलाव भी लोगों को परेशान करने लगा है.
दरअसल गरमी की शुरुआत में ही जिस तरह जिले के ग्रामीण व शहरी इलाके में बिजली की आंख मिचौनी जारी है. ऐसे में मई व जून की भीषण गरमी वाले दिनों में अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण होने वाली असुविधा को लेकर बिजली उपभोक्ता चिंतित और परेशान हैं.
12 से 15 घंटे ही मिल रही है बिजली: जिले में बिजली के आंख मिचौनी का आलम यह है कि शहरी क्षेत्रों में ही महज 12 से 15 घंटे बिजली की आपूर्ति हो पा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति तो भगवान भरोसे है.
मुख्यालय से सटे चंद्रदेई, रजोखर, मदनपुर, पटेगना, महिषाकोल सहित अन्य इलाकों में अभी से ही घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. दूर दराज के इलाके की हालत तो इससे भी खराब है. कुछ जगह तो ऐसे हैं, जहां एक बार बिजली गुम होने के बाद कई दिनों तक इसके दर्शन भी नहीं हो पाते हैं. घंटों तक बिजली गुम रहने के कारण इस उमस भरी गरमी में लोगों का जीना मुहाल हो चुका है.
रात में बढ़ जाती है समस्या: जिले में हो रही बिजली की आपूर्ति पर गौर करें तो बिजली की समस्या रात में ज्यादा गंभीर मालूम होती है. मुख्यालय में ही शाम ढलने के बाद हर दस से बीस मिनट के अंतराल पर बिजली गुल हो जाती है. अमूमन 10 से 11 बजे रात तक पावर कट की यह समस्या लगातार बनी रहती है. इस दौरान कभी-कभी घंटों तक बिजली का गुम रहना भी जिलावासियों के लिए कोई नयी बात नहीं रह गयी है.
पावर कट अगर देर रात हुई हो तो लोग सुबह तक बिजली नहीं मिलने को लेकर आश्वस्त रहते हैं. गरमी के मौसम में रात में देर तक बिजली नहीं रहने से लोगों की नींद तो बाधित होती ही है साथ में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई पर भी पावर कट की समस्या खलल डालती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement