अररिया : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिये सोमवार को आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में एक बृहत कार्य योजना पर चर्चा की गयी. जिले के तीन प्रखंड रानीगंज, फारबिसगंज व जोकीहाट में कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार किया गया.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला जन संपर्क कार्यालय, शिक्षा विभाग, जीविका कर्मी, विकास मित्र व अन्य स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि को साथ लेकर इन तीन प्रखंडों के लिये विशेष योजना तैयार की जाय. यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग के कला जत्था की टीम व जीविका कर्मी इन प्रखंडों में विशेष जागरूकता अभियान का संचालन करेंगे. इसके अलावा लोगों को छोटे परिवार को अपनाने के लिये अन्य संसाधनों के माध्यम जागरूक करने का निर्णय बैठक में लिया गया.