अररिया : नगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग स्थानों से लावारिस हालत में चार बाइक बरामद किया है. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि एस्प्लेंडर प्रो बीआर 38 ई-8184 टीवीएस मैक्स बीआर आर 38 ई-4130, सीडी डीलक्स बीआर 39 सी 3465 व बिना नंबर का काला रंग की यामहा बाइक बरामद किया गया है.
इसको ले सभी थाना को सूचना दे दिये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही. उन्होंने कहा कि कोई बाइक जीरो माइल के पास, तो कोई बनगामा में तो कोई पनार नदी तट के समीप से बरामद किया गया है.