एक बार में अधिकतम 25 हजार रुपये की ही होगी निकासी
सामग्री के आपूर्तिकर्ता को चेक से होगा भुगतान
एक मुश्त राशि निकालने पर बीइओ को देंगे रिपोर्ट होगी कार्रवाई
अररिया:
भवन निर्माण मद से एक बार में 25 हजार से ज्यादा राशि की निकासी नहीं होगी. ईंट, बालू, गिट्टी व सीमेंट वालों को चेक से ही भुगतान होगा. मजदूर की मजदूरी ही बैंक खाता से नगद निकाला जायेगी. वह भी एक बार में अधिकतम 25 हजार रुपये होगी. श्री सिंह ने कहा कि अब किसी भी विद्यालय भवन निर्माण में एक मुश्त राशि निकालने पर बीइओ को रिपोर्ट देनी है. बीइओ के रिपोर्ट पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय शिक्षा समिति पर कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ने बैठक में बीइओ को प्रत्येक बीआसीसी में पांच-पांच व सीआरसीसी में तीन अच्छे विद्यालय का चयन करने का निर्देश दिया व कहा कि इन्हें उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा दिया जायेगा. उत्कृष्ट विद्यालय के लिए सभी मानक पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालयों की सूची डीइओ एक सप्ताह के अंदर कार्यालय को समर्पित करें. सूची प्राप्त होते ही पहले वे विद्यालय के निरीक्षण करेंगे. इसके बाद डीएम को उक्त विद्यालयों को दिखाया जायेगा.
बैठक में बीइओ को निर्देश दिया गया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी व कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालय का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाना है. मध्याह्न् भोजन पर विशेष ध्यान देने सहित कई विभागीय निर्देश उन्होंने बीइओ को दिया है. बैठक में सभी प्रखंड के बीइओ, मध्याह्न् भोजन योजना प्रभारी रवींद्र राम, कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश पासवान, सर्व शिक्षा अभियान लेखापाल अखिलेश्वर कुमार, बीआरपी आदि मौजूद थे.