आभूषण व्यवसायी के घर डकैती गृह स्वामी को मारी गोली, घायल डकैतों ने जमकर की लूटपाटफोटो 7 केएसएन 9, घायल गृहस्वामी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन व अन्य -गृह स्वामी बसंत कर्मकार दामलबाड़ी हाट में सोना चांदी के बंधकी का कारोबार करता है तथा वह जहांगीर पंचायत से मुखिया का प्रत्याशी भी है-दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने जम कर की बमबारी-गैस कटर से काटा ग्रील, अंदर जाते ही की गृहस्वामी और उनकी पत्नी की पिटाई-विरोध करने अपराधियों ने गृह स्वामी बसंत कर्मकार को मारी गोली प्रतिनिधि 4 छत्तरगाछ(किशनगंज)बुधवार की रात को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक फुलहारा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी बसंत कर्मकार के घर लगभग दो दर्जन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने गैस कटर से मुख्य द्वार का ग्रिल का ताला काट कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर गृह स्वामी बसंत कर्मकार के पैर में अपराधियों ने गोली मार कर लहूलुहान कर दिया. इस क्रम में उनकी पत्नी अर्चना देवी भी घायल हो गयी, जिनका इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर गुरुवार को एसपी राजीव रंजन ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामी बसंत कर्मकार दामलबाड़ी हाट में सोना चांदी की बंधकी का कारोबार करता है तथा वह जहांगीर पंचायत से मुखिया के प्रत्याशी भी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात लगभग 11.45 बजे 20-25 की संख्या में अज्ञात नकाबपोश अपराधी आंगन में घुस गया तथा ग्रिल के गेट में लगे ताले को गैस कटर से काट डाला और कमरे के अंदर प्रवेश करने के लिए गेट को बमों से ध्वस्त कर दिया. अंदर प्रवेश करते ही गृह स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक दर्जन से अधिक बमों का ताबड़ तोड़ विस्फोट भी किया. व्यवसायी के पुत्र ने ग्रामीणों की दी जानकारी अपराधियों के आने की भनक गृह स्वामी के पुत्र को लगा तो वह ऊपर से कूद कर बाहर निकला तथा इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने पहाड़कट्टा पुलिस को इसकी सूचना तत्काल मोबाइल से दी. परंतु पुलिस ने जिप नहीं रहने का बहाना बना कर घटनास्थल पर लेट से पहुंची. ग्रामीणों ने की पत्थरबाजीपुलिस आने से पहले ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए डकैतों पर जम कर पथराव किया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी अपराधियों के मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. वे लोग हिंदी, सुरजापुरी, बंगाली तथा भोजपुरी भाषा का आपस में प्रयोग कर रहे थे. डकैतों ने गृह स्वामी के बंदूक को तोड़ डाला गृह स्वामी के लाइसेंसी बंदूक को भी अपराधियों ने तोड़ दिया. बसंत कर्मकार के घर उत्पात मचाने के बाद उनके भाई शंकर कर्मकार के घर के ग्रिल का ताला काटने की कोशिश अपराधियों ने की. परंतु ग्रामीणों द्वारा लगातार पथराव किये जाने तथा भारी संख्या में भीड़ देख कर अपराधियों ने भागना ही मुनासिब समझा. अपराधियों के जाने के क्रम में साथ में लाया गैस कटर,गैस सिलेंडर घटनास्थल पर ही छोड़ कर चलते बने. इधर एक घंटा विलंब से पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचा तथा घायल गृह स्वामी तथा उनकी शिक्षिका पत्नी को एमजीएम मेडिकल कालेज में भरती कराया. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यदि पहाड़कट्टा पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंच जाती तो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा जा सकता था. पांच वर्ष पूर्व भी कर्मकार के घर हुई थी डकैती ज्ञात हो कि आज से पांच वर्ष पूर्व भी शंकर कर्मकार के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इधर, मौके पर एसपी राजीव रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, गलगलिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पोठिया थाना पुअनि अमित कुमार राय, छत्तरगाछ ओपी प्रभारी पृथ्वी पासवान, पाठामारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, जिप सदस्य गुलाम मुक्तदा, जहांगीरपुर मुखिया पति मो रफीक आलम आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं श्वान दस्ता द्वारा खोजी कुत्ता के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया.
BREAKING NEWS
आभूषण व्यवसायी के घर डकैती
आभूषण व्यवसायी के घर डकैती गृह स्वामी को मारी गोली, घायल डकैतों ने जमकर की लूटपाटफोटो 7 केएसएन 9, घायल गृहस्वामी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन व अन्य -गृह स्वामी बसंत कर्मकार दामलबाड़ी हाट में सोना चांदी के बंधकी का कारोबार करता है तथा वह जहांगीर पंचायत से मुखिया का प्रत्याशी भी है-दहशत फैलाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement