31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 जून 2013 को अदालत में हुआ था चार्ज तय

पुलिस ने मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत में पहली बार 19 जून 2013 को 26 आरोपित पर चार्ज तय किया. इसमें प्रेम किशोर, मो सरफराज, मो इकबाल, मो नसीम, मो शमशीर, मो इमतियाज, मो अमीन व अन्य शामिल थे. इसके बाद अन्य आरोपित के पुलिस ने चार्ज तय कर रिपोर्ट […]

पुलिस ने मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत में पहली बार 19 जून 2013 को 26 आरोपित पर चार्ज तय किया. इसमें प्रेम किशोर, मो सरफराज, मो इकबाल, मो नसीम, मो शमशीर, मो इमतियाज, मो अमीन व अन्य शामिल थे. इसके बाद अन्य आरोपित के पुलिस ने चार्ज तय कर रिपोर्ट पेश किया था.

पैरवी के दौरान गवाही को लेकर डीजीपी को भी लिखा था पत्र
अदालत में केस की पैरवी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों की गवाही में आने को लेकर डीजीपी तक पत्र लिखा गया था, जो उस समय कांड के दौरान मौजूद सिपाही, थानेदार आदि थे.
यह हुए बरी
– चंपानगर ढाका टोला के बाबर अली.
– दोगच्छी के बनारसी मंडल और भगवान मंडल.
– भगली साह लेन(नाथनगर) के जयप्रकाश साह.
– कौआकोली के राधे मंडल.
– सुजापुर अनाथालय रोड के मो परवेज.
– माेमीन टोला के शमशीर, इमतियाज, मो अमीन, अब्दुल रव, अनजर, मो इनायत, मो नसीम.
– चंपानगर के मो जावेद, मो साहीन.
– तांती बाजार रोड के विनोद प्रसाद, हरि किशोर, शिवशंकर प्रसाद, धर्मराज प्रसाद, सरयू प्रसाद खां, गर्ण प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद, प्रेम किशोर.
– हजारी साह लेन के मो इकबाल.
– मुंदीचक के अरुण मिश्रा.
– कौशकीनाथ झा लेन के सुनील अग्रवाल.
– हसनाबाद गढ़कछारी लेन के मो सरफराज.
– तुलसी मिश्रा लेन के सौदागर साह.
– हसनाबाद एमटीएन घोष रोड के मो सिहवा मियां.
मनसकामना नाथ चौक पर हुई थी पुलिस व भीड़ में भिड़ंत
वाहन सहित आग के हवाले किया था डीएसपी सुखदेव मेहरा को
साक्ष्य के अभाव में आरोपित के पक्ष में गया केस
गैंगरेप के बाद महिला की हत्या
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के गरिया चिकनी निवासी चार बच्चों की मां के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया. फिर चाकू व कचिया से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इस मामले को ले पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या के प्रयोग में लाया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
कचिया से पेट काट डाला : चिकनी गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी पीड़िता सोमवार को लगभग एक बजे अपने मामा के घर कुसियारगांव जा रही थी. पेमा धार के पास मक्का के खेत में पटवन कर रहे तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया फिर बारी-बारी से तीनों ने दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता ने पहचान लेने की बात कही तो तीनों ने कचिया पेट में घुसेड़ दिया. फिर चाकू से दो-तीन बार प्रहार कर घायल कर दिया. छटपटाती महिला को पहचानने पर ग्रामीण ने महिला के परिजनों को सूचना दी. परिजन घायल महिला को सदर अस्पताल अररिया लाये. चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया के चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर किया. भागलपुर ले जाने के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि परितोष दास मृतका के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. रात में ही छापामारी कर घटना में शामिल अफजर पिता मंजूर गांव चिकनी को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में घटनाक्रम की जानकारी दी. फिर पुलिस ने अहले सुबह अयूब उर्फ सिंटू पिता मोख्तार कुसियारगांव को धर दबोचा. मंगलवार को दोपहर में तीसरा आरोपी शमीम पिता मंजूर चिकनी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें