अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डमहेली वार्ड संख्या 11 की रहने वाली पतलो उर्फ नुजहत पति स्व जाहिद ने अपनी पुत्री के हत्या की आशंका करने को ले तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी संख्या 191/16 में पीड़िता ने कहा है कि बीते शनिवार को 14 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी घास काटने घर से निकली थी.
शाम होने तक वह घर वापस नहीं लौटी. दो दिनों तक खोजबीन करने के क्रम में नामजदों के गेहूं के खेत में सोनम का खून लगा ओढ़नी, बोरा में घास व उसके गले का टूटा हुआ हार मिला. पीड़ित मां ने नुजहत ने कहा है कि नामजदों द्वारा पहले भी धमकी दिया जाता था कि तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे. हत्या करे देंगे.
पीड़िता ने दावा किया है कि नामजदों ने सोनम के साथ बुरा काम कर शायद हत्या कर शव को कही फेंक दिया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. हत्या के कारणों के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान में सच सामने आ जायेगा. बहरहाल,
घटना को ले डम्हेली गांव में सनसनी फैल गयी है. परिजनों द्वारा खोज की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला धारा 364 के तहत दर्ज कर छानबीन की जा रही है. अगर हत्या का मामला सच होगा तो यह धारा 302 में परिवर्तित किया जायेगा.