पति ने पत्नी के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
खाने में जहर देने का लगाया आरोप
पति ने पत्नी के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी मामला कुपाड़ी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जहर खिलाने का रानीगंज : कथित जहर खिलाने के मामले को लेकर पति ने पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में सास व ससुर पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. शनिवार को पीड़ित के […]
मामला कुपाड़ी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जहर खिलाने का
रानीगंज : कथित जहर खिलाने के मामले को लेकर पति ने पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में सास व ससुर पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. शनिवार को पीड़ित के बयान पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 93/16 दर्ज की गयी है. कुपाड़ी निवासी दिनेश पासवान ने कहा कि उसकी पत्नी सुनीता देवी ने जान मारने की नीयत से खाना में जहर मिला कर खिला दिया. इस घटना में सास व ससुर की मिलीभगत होने की बात दिनेश ने कही है.
दिनेश ने कहा कि लगभग 22 वर्ष पूर्व कटिहार स्थित गौशाला राम सभा रानीघाट बांध के विशुनदेव पासवान की पुत्री सुनीता देवी के साथ विवाह किया था. इस बीच दो पुत्र व एक पुत्री हुई. पिछले दो वर्ष से पत्नी बिना बताये अपने मन से मायका चली जाती है. विरोध करने पर कटिहार के एक न्यायालय में भरण-पोषण व प्रताड़ना का मामला दायर कर दी. सामाजिक पंचायत के माध्यम से पत्नी को वापस कुपाड़ी लाया था.
घटना तिथि को सुनीता ने अपने पुत्र मिथुन से गीतवास बाजार से मछली लाने की बात कही. रात में मछली भात बना कर सबको खिलायी, लेकिन वो नहीं खायी. खाना खाने के बाद सभी लोग सो गये. और रात में ही सुनीता पुत्री को लेकर फरार हो गयी. सुबह होते-होते जहर का असर दिखने लगा. कोई सर पकड़ कर बैठा था, कोई उलटी पर उलटी कर रहा था. ग्रामीणों के सहयोग सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया. दिनेश ने पत्नी पर बदचलन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि खाना में जहर मिला कर परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की नीयत थी. लेकिन समय पर इलाज होने से सब की जान बच गयी. आरोपी महिला अभी भी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement