Advertisement
परिवार के सदस्यों को खिलाया जहर
घरेलू विवाद में एक महिला ने पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों को मछली-भात के साथ जहर खिला दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य नहीं जगे, तो पड़ोिसयों ने घर जाकर देखा व मूर्छित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. रानीगंज : क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में गुरुवार की रात्रि एक […]
घरेलू विवाद में एक महिला ने पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों को मछली-भात के साथ जहर खिला दिया. सुबह जब परिवार के सदस्य नहीं जगे, तो पड़ोिसयों ने घर जाकर देखा व मूर्छित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया.
रानीगंज : क्षेत्र के कुपाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में गुरुवार की रात्रि एक ही परिवार के पांच सदस्यों को जहर खिलाने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पीड़ित अपने परिजन के साथ इलाज कराने रेफरल अस्पताल पहुंचे.
मौके पर कुपाड़ी निवासी दिनेश पासवान ने पत्नी सुनीता देवी पर जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि रात में उसकी पत्नी ने खाना में जहर मिला कर परिवार के सभी सदस्यों को खिला दिया. सोची समझी साजिश के तहत सुनीता ने सभी सदस्यों को जान से मारने का प्रयास किया है. बताया जाता है कि रात से आरोपी महिला कुपाड़ी स्थित घर से गायब है
परिजनों के अनुसार गुरुवार को रात में सुनीता देवी ने मछली व भात बना कर अपने पति दिनेश पासवान, बड़ा पुत्र मिथुन कुमार, छोटा पुत्र अभिषेक कुमार, देवरानी अनिता देवी पति रंजीत पासवान व उसके सात वर्षीय पुत्र रोशन कुमार को बड़े ही प्यार से खिलायी, जबकि सुनीता व उसकी छोटी पुत्री ने उस खाना को नहीं खायी. खाना खाने के कुछ देर में ही एक के बाद एक सभी सदस्य सो गये. इस बीच रात में ही सुनीता अपनी पुत्री को लेकर घर से फरार हो गयी. शुक्रवार को सुबह में दिनेश के आंगन व दरवाजा पर कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर पड़ोसी व ग्रामीणों को शक हुआ.
मौके पर जुटे लोगों के प्रयास से पीड़ितों को जगाया गया, तब तक जहर का असर दिखने लगा. लगातार उलटी व मूर्छित होने की स्थिति में सभी पीड़ितों को परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये. मौके पर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने रंजीत पासवान के पुत्र रोशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि पांच में से एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण रेफर किया गया है.
बाद बाकी चार लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल में हो रहा है. रेफरल अस्पताल में भरती लोगों को खतरे से बाहर बताया. मौके पर परिजनों में मामले की सूचना पुलिस को देने की बात कही. रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. फिलहाल सभी लोग इलाज में लगे हुए हैं. पीडि़त के बयान अनुसार प्राथमिकी दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement