अररिया. व्यवहार न्यायालय नवगछिया के वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय की निर्मम हत्या को लेकर शुक्रवार को अररिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर न्यायालय कार्य से अपने को अलग रखा. एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गयी. दो मिनट का मौन रख कर मृत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गयी.
शोकसभा में सचिव द्विजेंद्र गुप्ता, अशोक वर्मा, महेश्वर शर्मा, मो जैनउद्दीन, मो ताहा, देव नारायण सेन, अशोक मिश्रा, नरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी प्रसाद यादव, कृष्ण मोहन सिंह, शारदा नंद ठाकुर सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए. सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांग है कि सरकार मृतक परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दे व हत्यारों की गिरफ्तारी हो.