31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम की खेती पकड़ायी पिता-पुत्र पर मामला दर्ज

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के पहुंसी में चोरी-छिपे अवैध रूप से अफीम की खेती का उद्भेदन शनिवार की शाम हुआ. अफीम की अवैध खेती किये जाने की गुप्त सूचना पर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार स दल बल पहुंसी पहुंच कर पहुंसी वार्ड संख्या तीन निवासी चंद्रा साह पिता स्व सनफ लाल साह व […]

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के पहुंसी में चोरी-छिपे अवैध रूप से अफीम की खेती का उद्भेदन शनिवार की शाम हुआ. अफीम की अवैध खेती किये जाने की गुप्त सूचना पर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार स दल बल पहुंसी पहुंच कर पहुंसी वार्ड संख्या तीन निवासी चंद्रा साह पिता स्व सनफ लाल साह व विनोद साह पिता चंद्रा साह दोनों पिता-पुत्र द्वारा खेती की जा रही थी. स्थल जांच में सूचना सत्य पाया गया.
उक्त मामले को लेकर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश कुमार द्वारा स्वापक औषधि व मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत थाना कांड संख्या 25/16 दर्ज किया गया है. ओपी अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पहुंसी पहुंचा तो उक्त आरोपी पुलिस बल को देखते ही फरार हो गया. मौके से अफीम का चार सौ पौधा फूल (पोपी) सहित काट कर जब्त कर लिया गया व जब्ती सूची बना ली गयी. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बगैर वैध कागजात के अफीम की खेती दंडनीय अपराध है. वहीं फरार पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें