छात्रों से पूजा के नाम पर प्रधानाध्यापक द्वारा वसूला गया था चंदा
Advertisement
सरस्वती पूजा नहीं करने पर छात्रों ने किया सड़क जाम
छात्रों से पूजा के नाम पर प्रधानाध्यापक द्वारा वसूला गया था चंदा पूजा आयोजित नहीं होने पर फूटा छात्रों को गुस्सा घंटों सड़क जाम कर छात्रों ने किया प्रदर्शन नरपतगंज : प्रखंड के अचरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मांगन पासवान टोला के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पासवान द्वारा सरस्वती पूजा के नाम पर नामांकित 500 छात्रों से […]
पूजा आयोजित नहीं होने पर फूटा छात्रों को गुस्सा
घंटों सड़क जाम कर छात्रों ने किया प्रदर्शन
नरपतगंज : प्रखंड के अचरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मांगन पासवान टोला के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पासवान द्वारा सरस्वती पूजा के नाम पर नामांकित 500 छात्रों से 50 रुपये चंदा वसूली के बाद भी विद्यालय में पूजा नहीं करने और पूजा के दिन विद्यालय बंद कर फरार होने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले को लेकर विद्यालय के आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को विद्यालय के आगे अचरा-घूरना सड़क मार्ग के भवानीपुर के समीप सड़क जाम कर प्रधानाध्यापक पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. इतना ही नहीं छात्रों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया.
छात्रों का आक्रोश इतना था कि आठ घंटा तक किसी जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का कुछ नहीं चला. सड़क जाम के कारण यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा, जिसमें यात्री दिन भर परेशान रहे. इधर जाम के सूचना मिलते ही फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर भी आक्रोशित छात्र व अभिभावक प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई व जिला पदाधिकारी के आने की मांग पर अड़े थे. हंगामा कर रहे छात्र व अभिभावक ने बताया कि सरस्वती पूजा छात्रों का पूजा है. उसके साथ खिलवाड़ कर प्रधानाध्यापक ने 500 छात्रों से लगभग 30 हजार रुपये वसूली के बाद पूजा नहीं की व पूजा के दिन विद्यालय छोड़ कर फरार हो गये. मौके पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, पंसस मो इब्राहिम, तेज नारायण यादव, रूनी पासवान सहित अन्य दर्जनों बुद्धिजीवियों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाते हुए मामले को लेकर छात्रों की समस्या को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिलाते हुए जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement