31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी रिक्ति निकाल शिक्षित बेरोजगारों को किया जा रहा गुमराह

स्वयं सेवी संस्था का आवेदन में दिये गये पता पर आवेदकों का नहीं हो पा रहा है संपर्क अररिया : इन दिनों फर्जी तौर पर वेकेंसी का जाल जिले में फल फूल रहा है. मजे की बात तो यह है कि वेंकेंसी निकालने वाली संस्था एक एनजीओ है. एनजीओ के द्वारा निकाली गयी वेकेंसी प्रक्रिया […]

स्वयं सेवी संस्था का आवेदन में दिये गये पता पर आवेदकों का नहीं हो पा रहा है संपर्क

अररिया : इन दिनों फर्जी तौर पर वेकेंसी का जाल जिले में फल फूल रहा है. मजे की बात तो यह है कि वेंकेंसी निकालने वाली संस्था एक एनजीओ है. एनजीओ के द्वारा निकाली गयी वेकेंसी प्रक्रिया में बेरोजगारों को दी जाने वाली नौकरियों का दावा जबकि सरकारी पदों के लिए है. बेरोजगारों के लिए लगातार ठगी कर ऐसे विज्ञापन निकाल कर ऐसे गिरोह आज भी अपने धंधे का बड़ी सफलता के साथ अंजाम दे रहे हैं.
हाल के दिनों में मानव अधिकार सेवा शक्ति नामक स्वयं सेवी संस्था के द्वारा जिला प्रबंधक, रिसेप्सनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड निरीक्षक सह मद्य निषेध सहायक, प्रखंड सर्वे पदाधिकारी, पंचायत किसान सह शिक्षा प्रसार विकास मित्र, पंचायत शिक्षक, ऑफिस पीउन, मार्केटिंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए वेंकसी निकाला गया है.
आवेदन में लिखा है स्वशासी अधिकाय
नौ प्रकार के पदों के लिए निकाले गये विज्ञापन में मानव अधिकार सेवा शक्ति बिहार सरकार के दिशा निर्देश के हवाला देते हुए बिहार सरकार के द्वारा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21/1860 के उपबंधों के अनुसार बिहार सरकार के द्वारा निबंधित संख्या 524/2015-16 है. जिसे विज्ञापन में स्वशासी अधिकाय दिखाया गया है. अगर यह संस्था इस बात का खुद दावा कर रही है कि वह एक स्वयं सेवी संस्था है तो फिर उसके द्वारा निकाले गये सरकारी पदों के लिए रिक्तियां कैसे भरे जायेंगे,
जबकि जानकारी अनुसार इस स्वयं सेवी संस्था का निबंधन ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार स्थापित करना, किसानों को कृषि कार्य के लिए सहायता प्रदान करना, फलदार वृक्ष लगवाना, कमजोर वर्ग की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दिलवाना, गृह स्तरीय स्वरोजगार की व्यवस्था कर ग्रामीण स्तर तक बेरोजगारी को दूर करना है. संस्था जब इन बातों का दावा स्वयं कर रही है
तो फिर यह कैसे संभव है कि वे स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने के बजाय बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में प्रलोभित कर गुमराह करने का प्रयास कर रही है. हालांकि संस्था के द्वारा आवेदक से आवेदन फार्म में शुल्क नहीं लेने की बात भी उल्लेखित है. लेकिन आवेदन फार्म के अंदर वाले लिफाफे में पांच रुपये का डाक टिकट लगा कर स्वयं का पता लिखने का निर्देश जरूर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें