शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्मपीड़िता को दिल्ली को ले जाकर किया बेचने का प्रयासदुष्कर्मी हुआ गिरफ्तार प्रतिनिधि, अररिया शादी का प्रलोभन देकर पहले दुष्कर्म किया फिर पत्नी के सहयोग से दिल्ली में बेचने के प्रयास किया. इस घटना को ले पीड़िता ने नगर थाना में कांड संख्या 33/16 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि लगभग एक माह पूर्व टॉल प्लाजा के समीप मरगूब आलम पिता मुश्ताक आलम खरैया बस्ती आया. पूछा कि तुम्हारी शादी हो चुकी है. शादी नहीं होने की बात बताने पर मरगूब ने कहा कि मेरी भी शादी नहीं हुई है. मेरे पास अच्छी जायदाद है. चलो दोनों कोर्ट मैरेज कर लेंगे. पीड़िता घर जाने लगी तो मरगूब ने उसे अपने बाइक पर बैठा कर कोर्ट मैरेज करने को ले चल दिया और हड़ियाबारा जंगल में ले जाकर उसने दुष्कर्म किया. इस दौरान नामजद ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. फिर बोला कि आज घर जाओ. किसी को कुछ बताना नहीं. कल दीदी को लेकर आऊंगा. दूसरे दिन वह एक महिला को लेकर आया व दिल्ली चलने को कहा. मरगूब बोला कि दिल्ली में ही कोर्ट मैरेज कर लेंगे. वह औरत बीवी तमन्ना मरगूब की पत्नी थी. यकीन कर दोनों के साथ दिल्ली चली गयी. दिल्ली में किराये के मकान में 15 दिन रखा. फिर दबाव बनाया कि तुम नाम बदल कर सीमा कुमारी बन जाओ. तुम्हारी शादी किसी हिंदू लड़के से करवा देते हैं. फिर दिल्ली घुमाने के क्रम में एक अनजान युवक से दो लाख रुपये मांगा. कहा कल बात फाइनल करेंगे. पुन: मरगूब भाड़े के घर में ले आया. मसले को समझ कर किसी तरह पीड़िता वहां से भागी. रास्ते में गांव का ही एक व्यक्ति मिला, जिसे सारी बात बतायी. उसके मोबाइल से हड़िया बारा निवासी जीजा मो मुजाहिद से बात की. उसने दिल्ली से घर लाया. फिर मरगूब को मोबाइल से जीरो माइल बुलाया. परिजनों के साथ आयी तो मरगूब खड़ा था, जिसे पकड़ कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार मरगूब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
BREAKING NEWS
शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्म
शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्मपीड़िता को दिल्ली को ले जाकर किया बेचने का प्रयासदुष्कर्मी हुआ गिरफ्तार प्रतिनिधि, अररिया शादी का प्रलोभन देकर पहले दुष्कर्म किया फिर पत्नी के सहयोग से दिल्ली में बेचने के प्रयास किया. इस घटना को ले पीड़िता ने नगर थाना में कांड संख्या 33/16 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement